Ghaziabad News: गाजियाबाद से गुजरने वाले Eastern Peripheral Expressway से गुजरने वाले वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी ना उठानी पड़े। इसके लिए एनएचएआई द्वारा पिछले दिनों मौसम के कारण खराब हुए और उखड़े हुए दिशा सूचकों को बदला जाएगा। इसके अलावा एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर उगी बड़ी झाडियों और बड़े पेड़ों की ट्रिमिंग की जाएगी। इसके पूरे काम के लिए 36 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। टूटे गए दिशा सूचकों के कारण वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है और कई बार रात के समय वाहन चालक इसके कारण रास्ता भी भटक जाते हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर फर्राटेदार सफर के साथ लें ‘हवाई जहाज’ का मजा, गाजियाबाद में बन रहा ये खास रेस्त्रां
पिछले दिनों चली तेज हवाओं से हुआ दिशा सूचकों को नुकसान
गाजियाबाद में पिछले दिनों हुई तेज बारिश और आंधी के कारण दुहाई से डासना के बीच कई जगह Eastern Peripheral Expressway पर दिशा सूचकों का हाल खराब हो गया है। कई जगह यह टूट गए और कई जगह उखड़ भी गए है। इसके अलावा कई जगहों से सोलर पैनल भी गायब है। जिसके कारण रात के समय वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके अलावा एक्सप्रेस वे पर कई जगह दरारें भी देखी जा सकती है और कई जगह एक्सप्रेसवे किनारे झाड़ियां और पेड़ों की शाखाओं के कारण भी परेशानी ही रही है। NHAI के अधिकारियों का कहना है कि ईस्टर्न पेरीफेरल के इन्ही सब कामों को पूरा कराया जाएगा। इसके लिए 36 करोड़ रुपये से कार्य कराया जाएगा।
कई जगह टोल प्लाजा की छत को भी पहुंचा नुकसान
Eastern Peripheral Expressway पर पिछले दिनों बिगड़े मौसम के कारण टोल प्लाजा की कई जहगों की छतें भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके अलावा कुछ स्थानों पर रेलिंग भी टूटने की बात सामने आई थी। इन्ही सबकी फिर से मरम्मत कराई जाएगी और एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वालों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। इसके अलावा NHAI के अधिकारियों का कहना है कि Eastern Peripheral Expressway की देखभाल करने वाली कंपनी को भी नोटिस दिया गया था। अब यह कार्य कराएं जाएंगे।
यह भी पढ़ें- DME को गंगा एक्सप्रेस-वे से इस साल के अंत तक जोड़ने का दावा, आसान हो जाएगा प्रयागराज का सफर