Ghaziabad Schools Closed: उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में शीतलहर के कारण कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को 18 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) द्वारा जारी किए गए इस आदेश का उद्देश्य छात्रों को ठंड से बचाना और उन्हें सुरक्षित रखना है। बता दें कि इससे पहले 11 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन मौसम की स्थिति को देखते हुए अब इसे बढ़ा दिया गया है।
डीएम ने जारी किया आदेश
आदेश के अनुसार, इस दौरान सभी एजुकेशन बोर्ड जैसे यूपी बोर्ड, सीबीएसई और अन्य एफिलिएटेड स्कूल बंद रहेगे। हालांकि, छात्रों को छुट्टी दी गई है, लेकिन स्कूल का पूरा स्टाफ उपस्थित रहेगा। स्टाफ को निर्देश दिया गया है कि वे अपने ऑफिस से जुड़े कार्यों को समय पर पूरा करें।
जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सर्दी और कोहरे के कारण बच्चों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए यह कदम जरूरी था। प्रशासन ने स्कूलों को आदेश दिया है कि वे इस निर्देश का पालन जरूर करें।
गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 18 जनवरी तक रहेंगे बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई। डीएम ने जारी किया आदेश
———-
🔸 स्थानीय अपडेट्स के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें। 👇🏻🔸 https://t.co/hJZNBNTSod#Ghaziabad #PublicAwareness… pic.twitter.com/cYk00GNke8
— Ghaziabad365 (@Ghaziabad365) January 12, 2025
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 2-3 दिनों तक घने कोहरे की संभावना है। गाजियाबाद समेत दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी घने कोहरे और भीषण ठंड की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की गई है कि वे मौसम के बदलाव का ध्यान रखें और सावधानी बरतें। बच्चों को गर्म कपड़े पहनने और ठंड से सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें-ड्रोन-AI कैमरे और NSG कमांडो…महाकुंभ में 45 करोड़ मेहमानों की सुरक्षा के लिए जानें क्या इंतजाम?