Ghaziabad news: गाजियाबाद पुलिस ट्रैफिक नियम ना मानने वाले और अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। पुलिस ने अभियान चलाकर एक दिन में ऐसे 1387 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटा है। इस दौरान पुलिस ने शहर में 41 जगहों पर अभियान चलाकर हेलमेट ना पहनने वाले, तीन सवारी बैठाकर चलने वाले और बिना नंबर प्लेट लगे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है।
41 जगहों पर बनाए गए थे चेकिंग प्वाइंट
गाजियाबाद के साहिबाबाद जोन में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों को उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने 41 जहगों पर चेकिंग प्वाइंट बनाकर वाहनों की चेकिंग की। जिसमें पुलिस टीम ने कुल 1387 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटा है। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों को टैफिक नियमों के प्रति भी जागरूक किया है।
1386 वाहन चालकों के खिलाफ की कार्रवाई
गाजियाबाद ट्रांस हिंडन के डीसीपी निमिष पाटील के अनुसार, सभी थाना क्षेत्रों में यातायात को लेकर विशेष अभियान चलाया गया था। इस दौरान 41 चेकिंग प्वाइंट पर 1387 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया है। इस दौरान जो लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते पाए गए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। यह अभियान इसी तरह आगे भी चलाया जाएगा। अभियान के दौरान इंदिरापुरम थाना पुलिस ने 320, खोड़ा थाना पुलिस टीम ने 262, साहिबाबाद पुलिस टीम ने 196, लिंक रोड पुलिस टीम ने 158, टीला मोड थाना पुलिस टीम ने 126 और शालीमार थाना पुलिस टीम ने 143 वाहनों के चालान किए है। इस तरह अभियान के दौरान कुल 1387 वाहन चालकों के चालान काटे गए है।