Ghaziabad News : गाजियाबाद में शनिवार को एक बोरे में लिपटा एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। कुछ लोगों ने देखा कि बोरे में लिपटे शव को कुत्ते नोंच रहें है। इस पर लोगों ने तुरंत इसकी सूचना गाजियाबाद टीला मोड़ थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्ठया शव कई दिन पूराना लग रहा है और उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
कुत्ते नोंच रहे थे शव
जानकारी के अनुसार, गाजिबयाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में शनिवार को कुछ लोगों ने इन्द्रप्रस्थ कॉलानी में एक बोरे में एक युवक का शव देखा। बताया गया है कि शव को कुत्ते नोंच रहे थे। मामले की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचन टीला मोड़ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, मगर उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कहीं ओर हत्या कर शव यहां फेंकने का अंदेशा
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच की। शवकी हालत को देखकर लग रहा था कि शव कई दिनों पुराना है। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली है। पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि बीती 10 जून को भी गाजियाबाद में एक हरे सूटकेस में महिला कविता की लाश बरामद हुई थी। पुलिस ने मृतका के ससुर और दो देवरों को गिरफ्तार करके हत्याकांड का खुलासा किया था।