---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गाजियाबाद में एक बोरे में लिपटी मिली लाश, कुत्ते नोंच रहे थे शव, जांच में जुटी पुलिस

Ghaziabad News : गाजिबयाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में शनिवार को इन्द्रप्रस्थ कॉलानी में एक बोरे में लिपटा एक युवक का शव मिला। बताया गया है कि शव को कुत्ते नोंच रहे थे। मामले की जानकारी होते ही लोगों ने तुरंत इसकी सूचन टीला मोड़ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, मगर उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पढ़ें गाजियाबाद से सचिन अहलावत की रिपोर्ट।

Author Written By: Aditya Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jun 14, 2025 16:18
Ghaziabad News, Ghaziabad Police, Ghaziabad, Ghaziabad Latest News, गाजियाबाद खबर, गाजियाबाद पुलिस, गाजियाबाद ताजा खबर, गाजियाबाद
Crime

Ghaziabad News : गाजियाबाद में शनिवार को एक बोरे में लिपटा एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। कुछ लोगों ने देखा कि बोरे में लिपटे शव को कुत्ते नोंच रहें है। इस पर लोगों ने तुरंत इसकी सूचना गाजियाबाद टीला मोड़ थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्ठया शव कई दिन पूराना लग रहा है और उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।

कुत्ते नोंच रहे थे शव

जानकारी के अनुसार, गाजिबयाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में शनिवार को कुछ लोगों ने इन्द्रप्रस्थ कॉलानी में एक बोरे में एक युवक का शव देखा। बताया गया है कि शव को कुत्ते नोंच रहे थे। मामले की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचन टीला मोड़ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, मगर उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

---विज्ञापन---

कहीं ओर हत्या कर शव यहां फेंकने का अंदेशा

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच की। शवकी हालत को देखकर लग रहा था कि शव कई दिनों पुराना है। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली है। पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि बीती 10 जून को भी गाजियाबाद में एक हरे सूटकेस में महिला कविता की लाश बरामद हुई थी। पुलिस ने मृतका के ससुर और दो देवरों को गिरफ्तार करके हत्याकांड का खुलासा किया था।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 14, 2025 04:18 PM

संबंधित खबरें