Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा के दौरान पिछले कई दिनों से दिल्ली-मोदीनगर-मेरठ मार्ग को वन-वे कर दिया गया है। इसके कारण हाईवे की एक साइड पर आने-जाने वाले वाहनों को गुजारा जा रहा है और हाईवे की दूसरी साइड पर कांवड़िए चल रहे हैं। ऐसे में मोदीनगर, मुरादनगर सहित कई जगहों पर लंबा जाम लग जाता है। इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मेरठ साउथ स्टेशन से न्यू अशोक नगर तक चल रही नमो भारत ट्रेन मोदीनगर, मेरठ, मुरादनगर के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। पिछले कुछ दिनों में ही नमो भारत ट्रेन में यात्रा करने वालों की संख्या में लगभग 40 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: नमो भारत ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इस महीने के अंत तक खुल सकते हैं तीन नए स्टेशन
40 प्रतिशत से अधिक बढ़ी यात्रियों की संख्या
दिल्ली से मेरठ तक नमो भारत कॉरिडोर का निर्माण कर रही NCRTC के सीपीआरओ पुनीत वत्स के अनुसार, कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पहले से ही कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ा दी गई थी। कांवड़ यात्रा से पहले नमो भारत ट्रेन की फ्रीक्वेंसी 15 मिनट थी, जबकि हाल में इसे 10 मिनट के अंतराल में ट्रेन स्टेशन पर पहुंच रही है। मोदीनगर, मुरादनगर और मेरठ के आसपास रहने वाले लोग जो प्रतिदिन गाजियाबाद, नोएडा या दिल्ली नौकरी करने या अन्य किसी काम से आते हैं, कावड़ यात्रा के दौरान मार्ग बंद हो जाने से उन्हें काफी परेशानी होती थी। इस बार यह लोग नमो भारत ट्रेन से सफर कर रहे हैं। इसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी आसानी हुई है। बताया गया है कि पिछले एक सप्ताह में नमो भारत ट्रेन में सफर करने वालों यात्रियों की संख्या में लगभग 40 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।
दिल्ली से आने वाले मार्ग पर बंद है नमो भारत ट्रेन के गेट
NCRTC के सीपीआरओ पुनीत वत्स के अनुसार, दिल्ली मेरठ नमो भारत ट्रेन के कॉरिडोर पर मेरठ साउथ स्टेशन से गाजियाबाद स्टेशन तक दिल्ली की तरफ आने वाली सड़क पर पड़ने वाले एग्जिट और एंट्री गेट 16 जुलाई से अगले आदेश तक बंद रखे गए है। वही दिल्ली की ओर से मेरठ की और जाने वाली सड़क पर पढ़ने वाले कॉरिडोर के एग्जिट और एंट्री गेट के पहले की तरह खुले रहेंगे। उनका कहना है कि प्रशासनिक कारणों की वजह से यह निर्णय लिया गया है। अगला आदेश आने के बाद गेटों को फिर से खोल दिया जाएगा।