Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर स्थित एक चार मंजिला इमारत में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि रेस्क्यू टीम ने 8 लोगों को बचा लिया है। महिलाओं की पहचान ममता (40) और भारती देवी (74) के रूप में हुई है।
गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल ने बताया कि आज सुबह करीब 6.52 बजे सूचना मिली कि एक इमारत में आग लग गई है। स्थिति पर काबू पाने के लिए तत्काल ट्रोनिका सिटी, वैशाली और कोतवाली से दमकल की दो गाडियां भेजी गईं। अधिकारी ने बताया कि आग घर के अंदर फैली हुई थी और मेन गेट से परिसर में प्रवेश करना मुश्किल था।
#WATCH | Uttar Pradesh: Fire breaks out in a house in Ghaziabad's Loni. Fire engines are present on the spot. More details awaited. pic.twitter.com/m1IYDM3hFn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 12, 2023
---विज्ञापन---
सीढ़ियां लगाकर लोगों को सुरक्षित निकाला
एक टीम ने इमारत के मेन गेट पर आग बुझाने की कोशिश की, जबकि दो अन्य टीमों ने लोगों को बचाने का काम शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि हमने इमारत की छत पर कुछ लोगों को देखा। इसके बाद सीढ़ियां लगाकर सुरक्षित बचाया गया।
अधिकारी ने बताया कि कुछ लोग दूसरी और तीसरी मंजिल पर फंसे हुए थे। इस पर पास वाले एक घर की छत से जाकर टीमों ने दूसरी मंजिल की दीवार को तोड़ दिया। यहां से दो और लोगों को बचाया गया। इनके अलावा ममता का शव दूसरी मंजिल पर एक कमरे में मिला, जबकि भारती का शव तीसरी मंजिल पर मिला। आशंका है कि दोनों की मौत दम घुटने के कारण हुई है।
सीएफओ ने जताई ये आशंका
सीएफओ ने बताया, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि भूतल पर एक टेंट हाउस का कार्यालय था। जबकि तीन मंजिला इमारत में तीन परिवार रह रहे थे। अधिकारी ने कहा कि हमें आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई। जिस समय घटना हुई उस समय सभी लोग अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। कुछ ही देर में धुआं पूरे घर में फैल गया। राहत कार्य में एक फायरमैन भी घायल हुआ है।