Ghaziabad News: गाजियाबाद में सोमवार सुबह-सुबह 4 जगहों पर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जहां गाजियाबाद के साहिबाबाद में सोमवार तड़के 2 पेपर फैक्ट्रियों और एक होटल में भीषण आग लग गई। वहीं गाजियाबाद स्थित बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा में भी अचानक आग लग गई। आग के कारण मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। चारों ही जगह आग से काफी नुकसान बताया जा रहा है। वही आग लगने के कारण बैंक के जरूरी दस्तावेज भी जलकर राख हो गए।
दो फैक्ट्रियों में लगी आग
गाजियाबाद के औद्योगिक क्षेत्र साइट 4 में स्थित ईशान पेपर और विकास ओवरसीज क्राफ्ट्स फैक्ट्री में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री में कुछ कर्मचारी भी काम कर रहे थे। फैक्ट्री में लगी आग को देख कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और वह फैक्ट्री से बाहर निकल गए। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम और पुलिसकर्मियों ने 15 से अधिक वाटर टेंडर की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया है कि विकास ओवरसीज क्राफ्ट्स की पहली मंजिल पर रखे कागज और पेपर रोल में आग लगी थी। वहीं ईशान पेपर के बेसमेंट में आग लगी थी। इस मामले में दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग को बुझा लिया गया है, लेकिन अभी मौके पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में लगी आग
गाजियाबाद में NH-9 सर्विस रोड पर स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में भी अचानक आग लग गई है। बताया जा रहा है कि सुबह 7 बजे लगी आग के कारण हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। इसके बाद दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लगभग 15 मिनट की के बाद आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि आग से बैंक के कुछ जरूरी दस्तावेज और एसी जलकर राख हो गए। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।
प्लूटो होटल में लगी भीषण आग
गाजियाबाद के साहिबाबाद में प्लूटो नाम का होटल है। सोमवार तड़के लगभग 5 बजे अचानक होटल की के ऊपरी हिस्से में आग लग गई। कुछ ही देर में आग में होटल के काफी हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण आग की तेज लपटें और धुंआ निकलने लगा। लोगों ने तुरंत आग लगने की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी। साहिबाबाद फायर स्टेशन से दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। इस दौरान दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके लगभग 2 घंटे बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग किस कारण से लगी अभी इसकी जानकारी नहीं है। जांच की जा रही है।