गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में खेतों में पानी चलाने गए एक किसान की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। अन्य किसान खेतों में पहुंचे, तो उनका शव लहू लुहान हालत में मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर परिजन और काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची भोजपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
धारदार हथियारों से किया गया हमला
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव चुड़ियाला में 80 वर्षीय जगत सिंह अपने परिवार के साथ रहते थे। बताया गया है कि शनिवार सुबह जगत सिंह अपने खेतों में पानी चलाने के लिए गए थे। इसके बाद वह दोपहर तक भी घर नहीं लोटे। दोपहर के समय गांव के अन्य किसान अपने खेतों में जा रहे थे, तो उन्होंने जगत सिंह के शव को लहू लुहान हालत में देखा। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना परिजनों को दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।
खुलासे के लिए टीम का किया गया गठन
ग्रामीणों ने घटना की सूचना भोजपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी की और फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच की। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि मृतक के सिर, पेट और गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं और धारदार हथियार से हमला किया गया है। वहीं परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले के खुलासे के लिए टीम गठित की गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।