---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Ghaziabad news: मोदीनगर के इन तीन गांवों में दौड़ेगी मिनी बसें, 13 हजार से अधिक आबादी को होगा फायदा

Ghaziabad news: गाजियाबाद के मोदीनगर के तीन गांवों के में परिवहन विभाग द्वारा मिनी बसें चलाने के लिए सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के बाद जल्द ही इन तीन गांवों पैंगा, अमराला और सौंदा में मिनी बसें दौड़ेंगी। जिसका सीधा फायदा लगभग 13 हजार से अधिक की आबादी को होगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : sachin ahlawat Updated: Jul 2, 2025 17:56
Ghaziabad News, Modinagar police, modinagar news, Modinagar Mini Buses, Ghaziabad Transport Department, Ghaziabad, Ghaziabad Latest News, गाजियाबाद खबर, गाजियाबाद, गाजियाबाद ताजा खबर, मोदीनगर पुलिस, मोदीनगर खबर, मोदीनगर मिनी बसें, गाजियाबाद परिवहन विभाग
मोदीनगर के तीन गांवों में दौड़ेगी मिनी बसें

गाजियाबाद के मोदीनगर नगर पालिक में आने वाले तीन गांवों के लोगों को सुविधा देने के लिए परिवहन विभाग द्वारा मिनी बसें चलाने के लिए सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के बाद जल्द ही इन तीन गांवों में मिनी बसें दौड़ेंगी। जिसका सीधा फायदा इन गांवों में रहने वाली लगभग 13 हजार से अधिक की आबादी को होगा। बताया जा रहा है कि सर्वे के बाद ही इन बसों का टाइम टेबिल निर्धारित किया जाएगा और इन गांव के लोगों को इन बसों की सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।

13 हजार से अधिक आबादी को मिलेगा फायदा

देहात में रहने वाली आबादी को बसों की सुविधाए देने के लिए परिवहन विभाग द्वारा पहले ही मिनी बसों का देहात में संचालन करने का निर्देश दिया गया था। इसी आदेश के तहत गाजियाबाद रीजन को भी देहात क्षेत्र में मिनी बसों के संचालन के लिए 12 बसें मिलनी हैं। इसी आदेश के तहत गाजियाबाद के कौशांबी डिपो को पहले ही 4 बसें मिल चुकी हैं। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गाजियाबाद के मोदीनगर के गांव पैंगा, अमराला और सौंदा गांव में पहले इन मिनी बसों का संचालन किया जाएगा। इन गांवों में बहुत पहले से बसों के संचालन की भी मांग की जा रही थी। जिसके बाद फिलहाल इन्ही तीन गांवों के रूट पर बसें चलाए जाने का प्लान है। इसके बाद अन्य गांवों में बसों की मांग को देखते हुए मिनी बसों से जोड़ा जाएगा।

---विज्ञापन---

कौशांबी डिपो से मोदीनगर के तीनों गांव तक चलेगी मिनी बसें

गाजियाबाद के कौशांबी से मोदीनगर के इन गांवों तक बसों का संचालन किया जाएगा। गाजियाबाद देहात के गई क्षेत्रों में सरकारी बसें ना चलने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। दिल्ली या गाजियाबाद आने के लिए ग्रामीणों को महंगे किराए पर गाड़ी करनी पड़ती है। इसके अलावा अन्य साधानों में लोगों को परेशानी का सामाना करना पड़ता है। फिलहाल कौशांबी से मोदीनगर के इन तीन गांवों को मिनी बस के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। आने वाले समय में ओर भी गांव के लोगों को इन मिनी बसों की सुविधाएं मिलेंगी।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 02, 2025 05:56 PM

संबंधित खबरें