Nand Kishor Gurjar Statement : गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपनी सरकार के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ तक अधिकारियों के भ्रष्टाचार के सबूत पहुंचे चाहिए। साथ ही भाजपा विधायक ने दावा किया कि उनकी सरकार में प्रतिदिन हजारों गायों की हत्या हो रही है। इसे लेकर नंदकिशोर गुर्जर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने बयान में कहा कि वे गौ हत्या से काफी दुखी हैं। उनकी ही सरकार में प्रतिदिन 50 हजार गौ हत्याएं हो रही हैं। अधिकारी गौ हत्या का पैसा ले रहे हैं, इसलिए सारी गायें साफ हो जा रही हैं। चारों तरफ लूट मची हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक ये सारी बातें पहुंचनी चाहिए।
यह भी पढे़ं : Chandan Gupta Murder Case : कासगंज के चंदन हत्याकांड में आया NIA कोर्ट का फैसला, 28 दोषियों को उम्रकैद
“मेरी हत्या की तैयारी हो चुकी है, 25 पिस्टल खरीदी जा चुकी हैं”
---विज्ञापन---◆ गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी MLA नंद किशोर गुर्जर ने कहा #NandKishorGurjar | #BJPMLA | Nand Kishor Gurjar pic.twitter.com/WT7lE4r0BX
— News24 (@news24tvchannel) January 4, 2025
बीजेपी विधायक ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप
उन्होंने सूबे और गाजियाबाद के पुलिस अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि इन सबके मुखिया चीफ सेक्रेटरी हैं। कमिश्नर साहब बार-बार कहते हैं कि चीफ सेक्रेटरी बैठे हुए हैं, ऐसे 300 विधायक घूमते रहते हैं। इस दौरान उन्होंने नैतिकता के आधार पर चीफ सेक्रेटरी से इस्तीफा की मांग की।
यह भी पढे़ं : ‘हिम्मत है तो पैर नहीं, सीने में गोली मारो’, योगी सरकार के मंत्री का STF पर हमला
उनकी हत्या हो चुकी है तैयारी : नंदकिशोर गुर्जर
लोनी के विधायक ने कहा कि उनकी हत्या भी करा सकते हैं, इसकी वे तैयारी कर चुके हैं। इसके लिए 9 एमएम की 25 पिस्टलें भी खरीदी जा चुकी हैं। वे ऐसे अपराधियों को तीन दिनों में पकड़वा देंगे। हालांकि, इसकी बात बाद में करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार प्रमाणित हो चुका है और गायें कट रही हैं। गरीब आदमी के बच्चे को बंद किया गया। उनकी सीपी और चीफ सेक्रेटरी से कोई बैर नहीं है। न वे कभी उनसे मिले और न ही बात करते हैं। वे सिर्फ जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं।