Kanwar Yatra 2025: 11 जुलाई से शुरू होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद पुलिस पूरी तैयारी करने में जुटी है। गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा के दौरान पहली बार है कि कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए पूरे कांवड़ मार्ग पर बीट प्रणाली लागू की गई है। इसके लिए मोदीनगर से यूपी बॉर्डर तक 80 किलोमीटर के कांवड़ मार्ग पर 123 बीट निर्धारित की गई है। वहीं प्रत्येक बीट की दूरी लगभग 1 किलोमीटर रखी गई है। जिसमें पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।
24 घंटे होगी पुलिसकर्मियों की तैनाती
गाजियाबाद के पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कावड़ यात्रा को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए मेरठ तिराहे पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके अलावा पूरे कांवड़ मार्क पर जगह-जगह पीआरबी भी तैनात की जाएगी मोदीनगर से यूपी गेट तक 80 किलोमीटर के कांवड़ मार्ग पर निगरानी करने के लिए इस वर्ष बीट प्रणाली भी लागू की जा रही है। जिसमें 24 घंटे पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी, ताकि कावड़ यात्रा सुरक्षित संपन्न हो सके। कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करने के लिए बीट प्रणाली के तहत 123 बीटों का पूरे कावड़ मार्ग पर निर्धारण किया गया है। प्रत्येक बीट की दूरी लगभग 1 किलोमीटर रहेगी जिसमें एक दरोगा और दो सिपाहियों की तैनाती रहेगी प्रत्येक बीट में कावड़ यात्रा के दौरान 24 घंटे पुलिस मुस्तादी के साथ ड्यूटी करेगी और कावड़ मार्ग पर सादी वर्दी के साथ-साथ वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
वाहन चालकों की एल्कोमीटर से जांच करेंगी पुलिस
कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग पर पड़ने वाली शराब की दुकानों के लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए है। कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली शराब की दुकानों को अस्थाई रूप से अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा। साथ ही शराब की दुकानों को टेंट आदि से पूरी तरह से कवर किया जाएगा। इसके अलावा कांवड़ मार्ग पर सभी मीट की दुकानों को बंद रखने के निर्देश है। वहीं कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात के समय पुलिसकर्मी मार्ग से गुजरने वाले हर वाहन चालक की एल्कोमीटर से जांच करेंगे।