Ghaziabad News: गाजियाबाद के कवि नगर इलाके में पकड़े गए अवैध दूतावास के आरोपी हर्षवर्धन से पुलिस और एसटीएफ की टीम पिछले 2 दिन से रिमांड पर लेकर पूछताछ करने में जुटी है। इस दौरान आरोपी कई सवालों में अपने बार-बार जवाब बदल देता है और पुलिस टीम को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। रिमांड के दूसरे दिन पुलिस टीम आरोपी को उस कोठी में भी लेकर गई, जहां उसने अपने इस अवैध धंधे का कारोबाार चला रखा था। इस दौरान पुलिस टीम ने वहां छानबीन की और कोठी का गेट खोलने वाली एक महिला से भी पूछताछ की। गुरुवार यानी आज आरोपी हर्षवर्धन का रिमांड का तीसरा दिन है। पुलिस टीम एसटीएफ और केंद्रीय जांच एजेंसी आज फिर से आरोपी हर्षवर्धन से पूछताछ करेंगे।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में पकड़े गए फर्जी दूतावास के आरोपी ने UK और GULF देशों में खोली थी 2 दर्जन से अधिक शेल कंपनियां
कोठी पर लेकर गई पुलिस, जहां से चलता था गोरखधंधा
गाजियाबाद में पकड़े गए फर्जी दूतावास के आरोपी हर्षवर्धन को पुलिस और एसटीएफ टीम रिमांड के दूसरे दिन उस कोठी में लेकर गई, जहां से आरोपी अपने इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था। इस दौरान पुलिस टीम ने वहां आरोपी द्वारा बनाए गए उसके कार्यालय की जांच की और सभी दस्तावेजों को खंगाला। अधिकारियों के अनुसार, वहां से कोई नई चीज तो उन्हें बरामद नहीं है, लेकिन रजिस्टर में लिखे कुछ नए नंबरों के बारे में आरोपी से पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी हर्षवर्धन बड़े ही सोच समझकर और बड़े इत्मीनान से पुलिस टीम के सवालों का जवाब देता रहा।
यह भी पढ़ें- फर्जी दूतावास चलाने वाले हर्षवर्धन जैन ने किए बड़े खुलासे, बड़े नाम खंगालने में जुटी गाजियाबाद पुलिस
बार-बार बदलता रहा ब्यान
पूछताछ के दौरान आरोपी इसी बात को कहता रहा कि जो पहले दिन बताया था, वहीं अब है। इस दौरान आरोपी कई सवालों पर अपने जवाब भी बदलता रहा, ताकि पुलिस टीम को गुमराह किया जा सके। अवैध दूतावास संबंधी दस्तावेज और मोहरे बनवाने की बात पर पहले आरोपी ने दिल्ली से बनवाने का जवाब दिया, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही उसने इसी बात का जवाब विदेश से बनवाने की बात कह कर दिया। पुलिस और एसटीएफ टीम भी आरोपी की इस चाल को समझ रही है और एक ही सवाल को कई-कई तरीके से आरोपी के सामने रखकर जवाब तलाशने का प्रयास करने में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में फर्जी दूतावास के आरोपी हषवर्धन की रिमांड पर कल होगी सुनवाई, इंटरपोल से भी मांगी गई जानकारी
एसटीएफ ने कविनगर में पकड़ा था अवैध दूतावास
बता दें कि यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद के कविनगर में अवैध रूप से चल रहे एक दूतावास का भंडाफोड़ करते हुए हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया था। इस मामले में एसटीएफ ने आरोपी के खिलाफ कविनगर थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी आरोपी हर्षवर्धन काो लेकर रोज नए राज सामने रहे हैं। एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार हर्षवर्धन के पास से बरामद दस्तावेजों की जांच में पता चला है कि हर्षवर्धन जैन ने एहसान अली सैयद के साथ मिलकर विदेशों में दो दर्जन से अधिक कम्पनियों को रजिस्टर्ड कराया था। अभी तक जांच में 20 से अधिक कंपनियों और बैंक खातों की जानकारी सामने आ चुकी है। आरोपी हर्षवर्धन की रिमांड़ का आज तीसरा दिन है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में पकड़े गए फर्जी दूतावास के आरोपी ने UK और GULF देशों में खोली थी 2 दर्जन से अधिक शेल कंपनियां