Ghaziabad News: गाजियाबाद के साहिबाबाद में सोमवार तड़के एक होटल में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग में होटल के किचन, स्टोर और एलिवेशन को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। होटल से निकलती आग की तेज लपटें और धुँआ देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मियों ने लगभग एक दर्जन दमकल गाड़ियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। आग के कारण होटल में काफी नुकसान बताया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारण के बारे में पता नहीं लगा है। फायर विभाग की टीम मौके पर जांच कर रही है।
आपके कारण हुआ काफी नुकसान, मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के साहिबाबाद में प्लूटो नाम का होटल है। बताया गया है कि सोमवार तड़के लगभग 5 बजे अचानक होटल की के ऊपरी हिस्से में आग लग गई। कुछ ही देर में आग में होटल के काफी हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण आग की तेज लपटें और धुंआ निकलने लगा। अचानक लगी आग के कारण मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत आग लगने की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी। इसके बाद साहिबाबाद फायर स्टेशन से दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके के लिए निकल गई।
2 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
मौके पर दमकल विभाग कर्मियों ने लगभग एक दर्जन दमकल गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। आग होटल के ऊपरी हिस्से पर बने किचन, स्टोर रूम और एलिवेशन में फैल गई थी और पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था। आग इतनी भीषण थी कि काफी दूर से आग की तेज लपटें और काला धुआं देखा जा सकता था। इस दौरान दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके लगभग 2 घंटे बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं इस मामले में दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग किस कारण से लगी अभी इसकी जानकारी नहीं है। मौके पर जांच की जा रही है।