---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Hindon Airport से इन 5 शहरों के लिए शुरू हुईं फ्लाइट्स, पहली उड़ान से गोवा पहुंचे 70 यात्री

Ghaziabad to Goa Flights Started: हिंडन एयरपोर्ट से 5 शहरों के लिए फ्लाइट्स शुरू होने जा रही हैं। गाजियाबाद से गोवा के लिए शनिवार को पहली फ्लाइट रवाना हुई। पहली फ्लाइट में 70 यात्री गोवा गए। केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजारापु ने पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 1, 2025 16:59
Hindon Civil Terminal Airport

Ghaziabad to Kolkata Flights Started: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से शनिवार को गोवा के लिए पहली फ्लाइट रवाना हुई। केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजारापु ने हिंडन सिविल टर्मिनल एयरपोर्ट पर गोवा की फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहली फ्लाइट से गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग, एमएलए अजीत पाल त्यागी और संजीव शर्मा समेत 70 यात्रियों ने सफर किया।

यह भी पढ़ें:Chhapra News: बिहार में डबल मर्डर; गोलियों से भूने दो युवक, पुलिस ने बताई आंखों देखी

---विज्ञापन---

केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू किंजारापु ने इस दौरान दावा किया कि हिंडन की अब दूसरे शहरों के साथ बेहतर कनेक्टिविटी होगी। बहुत जल्द यहां से लखनऊ, प्रयागराज, अयोध्या और वाराणसी के लिए भी उड़ानें शुरू की जाएंगी। इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट को भी सरकार अप्रैल से शुरू करने जा रही है। हिंडन से 180 सीटर प्लेन उड़ान भरेंगे। शनिवार को दो जगहों गोवा और कोलकाता के लिए उड़ानें शुरू हुई हैं। रविवार से बेंगलुरु के लिए भी उड़ान शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें:Pune Bus Misdeed Case में आरोपी के वकील का बड़ा खुलासा, सहमति से बने संबंध; रेप का दावा झूठा

---विज्ञापन---

वहीं, 22 मार्च से जम्मू और चेन्नई के लिए भी उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इस दिन से ही बेंगलुरु के लिए दिन में 2 फ्लाइट्स शुरू होंगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर उमेश यादव ने बताया कि पहली बार यहां से कमर्शियल फ्लाइट उड़ान भरेगी। इसको लेकर सिक्योरिटी गार्ड्स की तैनाती की जा रही है। एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

ये रहेगा विमानों का शेड्यूल

  • गोवा के लिए हिंडन एयरपोर्ट से सुबह साढ़े 10 बजे पहली फ्लाइट टेकऑफ होगी, जो दोपहर सवा 1 बजे गोवा पहुंचेगी। वापसी में गोवा से दोपहर 2 बजे फ्लाइट टेकऑफ होगी, जो शाम 4.40 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।
  • बेंगलुरु से दोपहर 12.40 बजे फ्लाइट टेकऑफ होगी, जो दोपहर सवा 3 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। वापसी में हिंडन से फ्लाइट शाम पौने 4 बजे टेकऑफ होगी, जो शाम 6.35 बजे बेंगलुरु में लैंड करेगी।
  • कोलकाता से सुबह 7:10 बजे फ्लाइट टेकऑफ होगी, जो सुबह साढ़े 9 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। वापसी में हिंडन से शाम 5.20 बजे फ्लाइट टेकऑफ होगी, जो कोलकाता में शाम 7.40 बजे लैंड करेगी।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 01, 2025 04:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें