---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गाजियबाद में एलिवेटेड रोड पर बनेगा 35 फीट का विशाल समृद्धि द्वार, 4 चौराहों पर लगेंगे 20 फिट के Sculpture

Ghaziabad News: गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम शहर की सुंदरता पर विशेष ध्यान दे रहा है. इसी क्रम में निगम अधिकारियों ने कार्यवाही तेज कर दी है. विशाल स्ट्रक्चर बनाते हुए शहर सौंदर्य करण को बढ़ावा दिया जा रहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Nov 20, 2025 19:21
Ghaziabad News, Ghaziabad Latest News, Ghaziabad ISBT, Airport, Sahibabad Bus Stand, GDA, Ghaziabad Municipal Corporation, Ghaziabad Municipal Commissioner, Ghaziabad Mayor, Bhimabai Ambedkar Park, Vijay Nagar, Roadways Bus, गाजियाबाद न्यूज, गाजियाबाद ताजा खबर, जीडीए, गाजियाबाद नगर निगम, गाजियाबाद नगर आयुक्त, गाजियाबाद महापौर
द्वार

Ghaziabad Municipal Corporation: गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम शहर की सुंदरता पर विशेष ध्यान दे रहा है. इसी क्रम में निगम अधिकारियों ने कार्यवाही तेज कर दी है. विशाल स्ट्रक्चर बनाते हुए शहर सौंदर्य करण को बढ़ावा दिया जा रहा है. शहर में 5 प्रमुख चौराहा का चयन किया गया है और निविदा प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. 7 दिन के अंदर कार्य शुरू करने की योजना बनाई जा चुकी है. पहले चरण में शहर के 4 प्रमुख चौराहों पर 20-20 फीट के स्कल्पचर लगाए जाएंगे. जिनमें तिगड़ी गोल चक्कर पर स्तंभ आफ इंडस्टरीज एंड इनोवेशन, डायमंड फ्लाईओवर चौराहे पर टेक्टोनिक ब्लूम, आनंद विहार एंट्री पॉइंट पर अन्नदाता शिखर स्कल्पचर, रोटरी जंक्शन गोल चक्कर पर कोड ऑफ प्रोग्रेस आकर्षक स्कल्पचर लगाए जाएंगे.

बनेंगे सुंदर विशाल एंट्री गेट

महापौर ने बताया कि गाजियाबाद को साफ और सुन्दर बनाने के लिए निगम अहम भूमिका निभाएगा. जिसके लिए गाजियाबाद में आकर्षक और सुंदर विशाल एंट्री गेट बनाने का कार्य और प्रमुख चयनित चौराहा पर अद्भुत कलाकृतियों से सौंदर्यकरण का कार्य कराया जाएगा. निर्माण विभाग और संबंधित टीम को एक सप्ताह में कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. एलिवेटेड फ्लाईओवर पर 35 फीट लंबा और 72 फीट चौड़ा समृद्धि द्वार बनाया जाएगा. यूपी गेट एंट्री पर 55 फीट लंबा और 228 फीट चौड़ा सूर्य प्रकाश द्वार बनाया जाएगा. ये अद्भुत कलाकृति से सुसज्जित किए जाएंगे.

---विज्ञापन---

15 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

नगर आयुक्त ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर में पहले चरण में 4 प्रमुख चौराहा और दो प्रमुख एंट्री गेट का कार्य कराया जाएगा. इसके लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नवंबर के अंतिम सप्ताह में कार्य शुरू हो जाएगा. लगभग 15 करोड़ की लागत से चार प्रमुख चौराहे और दो प्रमुख एंट्री गेट को भव्यता देने का कार्य निगम द्वारा किया जाएगा. विशाल और अद्भुत स्कल्पचर गाजियाबाद की धरोहर के रूप में स्थापित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- यूपी के पहले ISBT का गाजियाबाद में होगा निर्माण, अत्याधुनिक सुविधाओं से मिलेगा एयरपोर्ट जैसा अनुभव

---विज्ञापन---
First published on: Nov 20, 2025 07:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.