---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Ghaziabad News: DME पर डाक कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने पर आज किया जा सकता है वन-वे

Kanwar Yatra 2025: गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा दिल्ली- मोदीनगर-मेरठ हाइवे और जीटी रोड आदि पर डायवर्जेंट के हिसाब से वाहनों को गुजारा जा रहा है। वहीं आज यानी मंगलवार से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी डाक कावड़ की संख्या में इजाफा हो सकता है। जिसको देखते हुए डीएमई को भी वन-वे किया जा सकता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Jul 22, 2025 10:33
Ghaziabad News, Ghaziabad weather, Ghaziabad Police, Ghaziabad Depot, Ghaziabad Transport Corporation, Kanwariyas, Kanwar Yatra 2025, Ghaziabad, Ghaziabad Latest News, गाजियाबाद खबर, गाजियाबाद, गाजियाबाद ताजा खबर, गाजियाबाद डिपो, गाजियाबाद परिवहन निगम, कांवड़ियां, कांवड़ यात्रा 2025, गाजियाबाद पुलिस
कांवड़ यात्रा 2025

Kanwar Yatra 2025: गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने शहर में कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए रूट डायवर्जेंट प्लान तैयार किया था। जिसके तहत दिल्ली- मोदीनगर-मेरठ हाइवे और जीटी रोड आदि पर डायवर्जेंट के हिसाब से वाहनों को गुजारा जा रहा है। वहीं आज यानी मंगलवार से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी डाक कावड़ की संख्या में इजाफा हो सकता है। जिसको देखते हुए डीएमई पर भी मेरठ से दिल्ली की ओर आने वाली लाइन को बंद किया जा सकता है। जिस पर केवल डाक कावड़ निकल जाएगी। इसके लिए सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने कुछ देर वाहनों को रोक कर ट्रायल भी किया।

कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने पर आज हो सकता है वन-वे

गाजियाबाद के एडीसीपी यातायात सच्चिदानंद के अनुसार, मेरठ के काशी टोल प्लाजा से दिल्ली गेट टोल प्लाजा तक लगभग 40 किलोमीटर तक दिल्ली की ओर जाने वाली लाइनों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। इनमें दो लाइनों को डाक कांवड़ और एक लाइन को पैदल जाने वाले कावड़ियों के लिए आरक्षित किया गया है। डीएमई पर कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद बाकी बची तीन लाइनों में से दो लाइनों पर आने-जाने वाले वाहनों का संचालन कराया जाएगा और तीसरी बची लाइन में आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति करने वाले वाहनों का संचालन कराया जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में 141 अधिकारी संभालेंगे कांवड़ यात्रा की जिम्मेदारी, 108 सब सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे तैनात

रूट डायवर्जन प्लान

1- ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, दिल्ली की ओर से लोनी बॉर्डर, तुलसी निकेतन बॉर्डर, सीमापुरी बॉर्डर, आनंद विहार बॉर्डर होते हुए गाजियाबाद आने वाले भारी वाहनों का गाजियाबाद शहर में प्रवेश बंद रहेगा। जिन वाहनों को हरिद्वार, अमरोहा, मुरादाबाद, लखनऊ की ओर जाना है, वह वाहन चौधरी चरण सिंह मार्ग से यूपी गेट से एनएच-9 होते हुए डासना से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे होते हुए जा सकेंगे।
2- बागपत से दिल्ली की आने वाले वाहनों को ट्रोनिका सिटी, सोनिया विहार दिल्ली होते हुए दिल्ली जा सकेंगे।
3- लोनी बॉर्डर से लोनी कस्बे की ओर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
4- हापुड़ या बुलंदशहर से ओर आने वाले वाहनों को डासना पुल, लाल कुआं, आत्माराम स्टील प्लांट तिराहा से गाजियाबाद शहर की ओर परिचालन बंद रहेगा। यहां से जिन वाहनों को दिल्ली जाना है, वे वाहन एनएच-9 होकर जाएंगे।
5- संतोष मेडिकल कट से नई लिंक रोड पर मेरठ तिराहा की ओर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
6- गौड़ ग्रीन, खोड़ा, कालापत्थर, सेक्टर-62, छिजारसी, कनावनी पुस्ता से NH-9 होते हुए इंदिरापुरम में भी भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इसके अलावा कई अन्य मार्गो पर भी डायवर्जन किया गया है।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 22, 2025 10:33 AM

संबंधित खबरें