---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गाजियाबाद में साइबर ठगों ने दो लोगों से 18.30 लाख रुपये ठगे, ऐसे बनाया धोखाधड़ी का शिकार

Ghaziabad News: गाजियाबाद सहित एनसीआर में साइबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहें हैं। ऐसे ही दो मामले गाजियाबाद से सामने आए है।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Aug 21, 2025 19:45
Ghaziabad News, Ghaziabad Police, Cyber ​​fraud, Ghaziabad crime news, Cyber ​​crime, Ghaziabad, Ghaziabad Latest News, गाजियाबाद खबर, गाजियाबाद, गाजियाबाद ताजा खबर, गाजियाबाद पुलिस, साइबर ठगी, गाजियाबाद क्राइम खबर, साइबर अपराध
गाजियाबाद में साइबर ठगी

Ghaziabad News: गाजियाबाद सहित एनसीआर में साइबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहें हैं। ऐसे ही दो मामले गाजियाबाद से सामने आए है। यहां साइबर ठगों ने एक व्यक्ति का मोबाइल हैक करके खाते से 6 लाख रुपये निकाल लिए। वहीं साइबर ठगों ने एक युवती को शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का लालच देकर लगभग 12.30 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। ठगी की जानकारी होने पर दोनों पीड़ितों ने गाजियाबाद पुलिस से गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में साइबर ठगों ने महिला से 8 लाख रुपये ठगे, जानिए कैसे की धोखाधड़ी

---विज्ञापन---

शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का दिया लालच

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के एक्सटेंशन-2 में दीप्ति शाहु अपने परिवार के साथ रहती है। दीप्ति ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि कुछ माह पहले उनके मोबाइल पर शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा कमाने का मैसेज आया था। जिसके बाद उन्हे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया। इसके बाद उन्हे लगातार शेयर ट्रेडिंग कराने के लिए उकसाया जाने लगा और मोटा मुनाफा दिलाने का लालच दिया गया। इसके अलावा इस ग्रुप में शेयर ट्रेडिंग करने के लिए टिप्स भी दिए जाते थे। इसके बाद आरोपियों ने उनका एक शेयर ट्रेडिंग के लिए खाता खोल दिया। जिसके बाद अगस्त माह तक उन्होने शेयर ट्रेडिंग में लगभग 12.30 लाख रुपये इन्वेस्ट कर दिए। इस दौरान उनके खाते का बेलेंस भी काफी दिखने लगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में बुजुर्ग दंपती को डिजिटल अरेस्ट कर 90 लाख हड़पे, जानिए आप कैसे रह सकते हैं सुरक्षित

मोबाइल हैक कर निकाले 6.5 लाख रुपये

पीड़िता दीप्ति ने पुलिस को बताया कि जब उन्होने अपने खाते से रुपये निकालने का प्रयास किया तो रुपये नहीं निकले। इसके बाद आरोपियों द्वारा विभिन्न बहाने बनाकर उनसे ओर रुपयों की मांग की जाने लगी। जिसके बाद उन्हे अपने साथ ठगी की जानकारी हुई। पीड़िता ने मामले में पुलिस से शिकायत की है। वहीं खोड़ा की आजाद विहार कॉलोनी में रहने वाले हरिदत्त ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि कुछ समय पहले अचानक उनके मोबाइल फोन पर अनजान नोटिफिकेशन आने शुरू हुए। इसके बाद उन्होने अगली सुबह जब अपना मोबाइल चेक किया तो उसमे देखा कि उनके खाते से रुपये कटने के मैसेज आए हुए हैं। मैसेजों से जानकारी हुई कि उनके खाते से लगभग 6 लाख 5 हजार रुपये कटे हैं। जिसके बाद उन्होने पुलिस से शिकायत की। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में निवेश में मुनाफा दिलाने के नाम पर 5.57 लाख की ठगी, ऐसे दिया घटना को अंजाम

First published on: Aug 21, 2025 07:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.