Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में पांच साल की बच्ची के साथ डिजिटल रेप (Digital Rape) हुआ। पुलिस ने इस मामले में 28 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक ने अपने घर के पास रहने वाली एक बच्ची के साथ दरिंदगी की थी। पीड़ित परिवार की ओर से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
इंदिरापुरम में रहता है पीड़ित परिवार
जानकारी के मुताबिक घटना गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके की है। पुलिस ने बताया कि मजदूरी करने वाला एक शख्स यहां पिछले दो साल से अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रह रहा है। आरोपी भी पास के ही एक घर में रहता है। आरोप है कि उसने शनिवार देर शाम को बच्ची के साथ वारदात कर दी। घर पहुंची बच्ची को देख उसकी मां के होश उड़ गए।
UP | On Oct 30, police received info of rape with a 5-yr-old girl by her neighbour in Indirapuram's Kanawani area. Police reached the spot, sent the minor for a medical & registered a case. After 5 teams were deployed in the accused's search, we arrested him y'day: Ghaziabad SP pic.twitter.com/pfunSU2XiF
— ANI (@ANI) November 1, 2022
---विज्ञापन---
डॉक्टर ने वारदात के बारे में बताया
शनिवार शाम को जब वह घर पहुंची तो मामले की जानकारी हुई। पीड़ित मां ने बच्ची को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसके साथ वारदात के बारे में बताया। परिवार वालों ने बताया कि बच्ची चौथी कक्षा की छात्रा है। बच्ची की मां भी मेहनत मजदूरी करती है। इसके बाद बच्ची की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
दोस्त के घर में छिपा था आरोपी
पुलिस महिला की तहरीर के आधार पर पॉक्सो एक्ट, आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई।
गाजियाबाद एसपी ने बताया कि 30 अक्टूबर को इंदिरापुरम में पड़ोसी द्वारा 5 साल की बच्ची के साथ रेप की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए भेजकर मामला दर्ज किया था। आरोपी की तलाश में 5 टीमें तैनात होने के बाद साहिबाबाद में दोस्त के घर उसे उसी दिन गिरफ्तार कर लिया।
क्या है डिजिटल रेप
बता दें कि डिजिटल रेप का मतलब किसी इलैक्ट्रॉनिक उपकरण से नहीं है, बल्कि डिजिटल रेप वह अपराध है, जिसमें पीड़िता की मर्जी के खिलाफ उंगलियों या हाथ-पैर के अंगूठे से जबरदस्ती प्राइवेट पार्ट को छूना या रगड़ना है। डिजिटल रेप में डिजिट शब्द का अर्थ इंग्लिश के फिंगर, थंब या पैर के अंगूठे से है।