Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को जल्द ही जाम से राहत मिलने की उम्मीद है। गौर चौक पर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माणाधीन अंडरपास की स्लैब यानि छत का काम पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है कि इस स्लैब को जल्द ही वाहनों के लिखा खोला जाएगा। इसके बाद गौल चौक पर बने गोल चक्कर के टूटने से नोएडा से ग्रेटर नोएडा एक मूर्ती की ओर जाने वाले वाहन बिना सीधे निकल सकेंगे। जिससे गौर चौक पर लगने वाले से जाम से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, मगर अभी अंडरपास के समानांतर चलने वाले ताज हाईवे पर वाहन चालकों को गौर चोराहे से पहले बाएं की तरफ मुड़ना होगा और फिर यू-टर्न लेना होगा।
अगले 6 माह में पूरा होगा अंडरपास का निर्माण
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लाखों को गौर चौक यानि 4 मूर्ती चौराहे पर जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। सुबह और शाम के समय तो कई-कई किलोमीटर लंबी वाहनों की कातारें लग जाती है। ऐसे में इस चौराहे से जाम की समस्या को देखते हुए प्राधिकरण द्वारा यहां अंडर पास बनाया जा रहा है। इस अंडरपास से ताज हाइवे पर चलने वाले वाहन गुजरेंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार द्वारा अंडरपास के निर्माण कार्य को लेकर निरीक्षण किया गया है। सीईओ एनजी रवि कुमार के अनुसार, अंडरपास के नवनिर्मित स्लैब को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके खुलने से वाहन चालकों को कुछ राहत मिलेगी। अभी इस 700 मीटर लंबे अंडरपास का पूरी तरह से निर्माण होने में 6 महिने का समय ओर लगेगा।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी! शाहबेरी मार्ग का विस्तार 25 मार्च से होगा शुरू, जाम से बचने के लिए इस रूट से जाएं
92 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा अंडरपास
गौर चौक पर बनाए जा रहे अंडरपास का मुख्य उद्देश्य ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम की समस्या को हल करना और ग्रेटर नोएडा को गौर सिटी और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से सीधे जोड़ना है। इसके लिए सोचा जा रहा है कि वाहनों को गौर चौक को बायपास करने की अनुमति दी जाए, जिससे चौराहे पर यातायात का भार काफी कम हो जाए। इस योजना को लगभग 92 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। इस क्षेत्र में नोएडा, सूरजपुर, क्रॉसिंग रिपब्लिक और डीएमई सहित कई मार्गों से यातायात का दबाव बढ़ रहा है। पुनर्विकास योजना के तहत, गौर चौक पर मौजूदा रोटरी का आकार छोटा कर दिया जाएगा और अंडरपास परियोजना पूरी होने के बाद चौराहे के केंद्र में प्रतिष्ठित चार मूर्तियां फिर से स्थापित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी अंडरपास को लेकर बड़ा अपडेट, मेन रोड को किया बंद, अब इस सड़क का करें इस्तेमाल










