---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी के पास डंप हो रहा कूड़ा, बदबू ने किया जीना मुश्किल

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र की चर्चित महागुन मायवुड्स सोसायटी के निवासियों का फ्लैट में रहना इन दिनों दुश्वार हो गया है। सोसायटी से सटे खाली पड़े क्षेत्र में लगातार कूड़ा डंप किए जाने से लोगों को तेज दुर्गंध और प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Aug 12, 2025 20:13
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मायवुड्स सोसायटी सोसायटी के पास डंप हो रहा कूड़ा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र की चर्चित महागुन मायवुड्स सोसायटी के निवासियों का फ्लैट में रहना इन दिनों दुश्वार हो गया है। सोसायटी से सटे खाली पड़े क्षेत्र में लगातार कूड़ा डंप किए जाने से लोगों को तेज दुर्गंध और प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि हजार से अधिक निवासी अपने फ्लैट्स की खिड़कियां और बालकनी बंद रखने को मजबूर हैं।

टावर 24 व 25 के निवासियों को सबसे ज्यादा दिक्कत
सोसायटी के निवासी अनिल वर्मा ने बताया कि टावर 24 और 25 के समीप खाली जमीन पर प्रतिदिन ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से कचरा लाकर फेंका जा रहा है। आरोप है कि यह कार्य ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वारा ही किया जा रहा है। वहां कचरे का ढेर लग गया है जो अब सड़ने लगा है। इससे उठ रही बदबू ने लोगों की दैनिक दिनचर्या प्रभावित कर दी है।

---विज्ञापन---

सेहत पर पड़ रहा असर
निवासियों ने बताया कि बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर इसका गंभीर असर पड़ रहा है। बदबू के कारण बच्चों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन जैसी समस्याएं हो रही है। लोग बालकनी में बैठना तो दूर, खिड़की खोलने से भी डर रहे है। कई दिनों से निवासी इस समस्या से जूझ रहे है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

कई बार की शिकायत
इस समस्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग में कई बार शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वह प्रदर्शन करने को विवश होंगे। निवासियों की मांग है कि खाली पड़े क्षेत्र से तुरंत कचरा हटाया जाए और भविष्य में कचरा डंपिंग पर रोक लगाई जाए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाईनेस सोसायटी की मार्केट में भरा पानी, Online शाॅपिंग पर निर्भर हुए निवासी

First published on: Aug 12, 2025 08:13 PM

संबंधित खबरें