---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गजरौला में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-डीसीएम और लोडर की भिडंत में 3 लोगों की मौत

Gajraula News: उत्तर प्रदेश के गजरौला स्थित नेशनल हाईवे पर मंगलवार रात एक भीषण हादसा हो गया. यहां एक ट्रक-डीसीएम और लोडर में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 28, 2025 22:21
Gajraula News, Gajraula Police, Gajraula National Highway, UP Road Accident, UP News, गजरौला न्यूज, गजरौला पुलिस, गजरौला नेशनल हाइवे, यूपी सड़क हादसा, यूपी न्यूज
सड़क हादसा

Gajraula News: उत्तर प्रदेश के गजरौला स्थित नेशनल हाईवे पर मंगलवार रात एक भीषण हादसा हो गया. यहां एक ट्रक-डीसीएम और लोडर में जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना तेज था कि धमाका काफी दूर तक सुनाई दिया. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर एकत्र लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त डीसीएम को काटकर शवों को बाहर निकाला गया. हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति बन गई.

गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर आदर्श किसान इंटर कालेज के पास मंगलवार रात एक ट्रक और डीसीएम पूरनपुर की ओर से आ रहा था इसी दौरान एक लोडर में पीलीभीत की ओर से जा रहा था. बताया गया है कि अचानक तीनों वाहनों में जोरदार भिडंत हो गई। हादसा इतनी तेज था कि टक्कर होने के कारण डीसीएम के परखच्चे उड़ गए. हादसा इतना भीषण था कि डीसीएम में मौजूद चालक और परिचालक के शव क्षत विक्षत हो गए, जबकि एक दूसरे वाहन का चालक टक्कर के बाद उछलकर सड़क पर जा गिरा. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.

---विज्ञापन---

डीसीएम को काटकर निकाले गए शव

घटना की सूचना पर पहुंची गजरौला थाना पुलिस ने किसी तरह लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त डीसीएम को काटकर शवों को बाहर निकाला। बताया गया है कि टक्कर इतनी तेज थी कि धमाका काफी दूर तक सुनाई दिया. जिसके बाद मौके पर आस-पास के ग्रामीण एकत्र हो गए. वहीं पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हादसे में घायल हुए एक युवक को प्राथमिकी उपचार देने के तुरंत बाद ही जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है. पुलिस ने मौके पर क्षतिग्रस्त वाहनों को वाहनों को हाइवे से हटाकर किसी तरह यातायात सुचारु कराया. फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास करने में जुटी है.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 28, 2025 10:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.