Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Flood in UP: खतरे के निशान पर बह रही शारदा नदी; 4 सेकंड में पानी में समाया मकान, Video

Flood in UP: पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण मैदानी इलाकों की नदियां अपने पूरे उफान के साथ बह रही हैं। नदियों के किनारे बसे गांव और कस्बों में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। ताजा मामला लखीमपुर खीरी जिले से सामने आया है। यहां एक मकान महज 4 सेकंड में शादरा नदी […]

Flood in UP: पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण मैदानी इलाकों की नदियां अपने पूरे उफान के साथ बह रही हैं। नदियों के किनारे बसे गांव और कस्बों में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। ताजा मामला लखीमपुर खीरी जिले से सामने आया है। यहां एक मकान महज 4 सेकंड में शादरा नदी में समा गया।

शादरा नदी के किनारे बसा है मंझरी गांव

जानकारी के मुताबिक मामला लखीनपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ थाना क्षेत्र का है। यहां शारदा नदी बहती है। बताया गया है कि नदी के किनारे मंझरी गांव बसा हुआ है। पहाड़ों पर बारिश के कारण शारदा नदी में पानी काफी बढ़ गया है। सूत्रों का कहना है कि नदी खतरे के निशान पर बह रही है।  

अभी 60 घरों पर गिरने का खतरा

शारदा नदी में अचानक आए पानी और तेज बहाव के कारण किनारों के तटबंधों पर मिट्टी का कटान हो रहा है। बताया गया है कि शुक्रवार को भी नदी के बहाव से काफी कटान हुआ। नदी के किनारे बने मकान के नीचे से भी मिट्टी का कटान हो गया। महज 4 सेकंड में पूरा मकान नदी में समा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी करीब 60 घरों पर भी खतरा है।

महोबा में भी ढह गया था घर

बता दें कि पिछले महीने 22 जून को महोबा जिले में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। महोबा के चरखारी तहसील के बमहौरि बेलदारन गांव में एक नहर का पानी घुस आया था। इस दौरान गांव का एक घर मजह चंद सेकंड में पानी में समा गया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---