Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना के विस्तार क्षेत्र (फेज-2 और फेज-1) में अवैध निर्माण कराने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. अधिसूचित भूमि पर बिना अनुमति निर्माण करने के आरोप में पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. ये सभी निर्माण कार्य प्रशासन की अनुमति के बिना किए जा रहे थे. पूर्व में भी अवैध निर्माण करने वाले 90 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. ऐेसे में अब तक कुल 112 लोगों के खिलाफ एफआईआर हो चुकी है.
अधिसूचना के बावजूद जारी रहा निर्माण कार्य
पुलिस ने बताया कि जिन गांव में कार्रवाई की गई है, उनमें रन्हेरा, कुरैब, करौली बांगर, दयानतपुर, वीरमपुर और मुढरह शामिल हैं. इन क्षेत्रों में अधिसूचना जारी होने के बाद भी कुछ लोगों ने ज्यादा मुआवजा पाने के उद्देश्य से अवैध रूप से भवन निर्माण शुरू कर दिए थे. यह कदम सरकारी नियमों का उल्लंघन है, अधिसूचित भूमि की प्रक्रिया में भी बाधा उत्पन्न करता है.
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने प्रदीप, देवीचरन, अजय, संजीव कौशिक, रमेश, कुंवरपाल, प्रकाश, सुनील कुमार, चंद्रभूषण गौड़, पप्पू, विजय शर्मा, मुकेश, दीपक, ऋषिपाल, सुरेशचंद, विकेश, मनवीर, धर्मवीर, दलवीर, ब्रजमोहन, रनवीर और जीतू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को प्रभावित करता है. मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एयरपोर्ट परियोजना से जुड़ी भूमि पर किसी भी तरह की अनधिकृत गतिविधि रोकने के लिए यमुना प्राधिकरण और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम लगातार निरीक्षण कर रही है.
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: 30 अक्टूबर को ही होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, पीएम नरेन्द्र मोदी आएंगे










