---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

फर्रुखाबाद में कोचिंग सेंटर के सेप्टिक टैंक में धमाका, उड़े लोगों के परखच्चे, जांच में जुटी पुलिस

फर्रुखाबाद में कोचिंग सेंटर हुए धमाका, 1 की मौत कई छात्र हुए घायल

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 4, 2025 18:40
Farrukhabad Blast
फर्रुखाबाद में सेफ्टिक टैंक में ब्लास्ट

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक कोचिंग सेंटर पर धमाका हुआ है. इस धमाके में कई छात्र घायल हुए हैं. रिपोर्ट की मानें तो 2 की मौत भी हो गई है. घायलों छात्रों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना भयानक था कि 1 किलोमीटर दूर तक आवाज सुनाई दी. भयानक ब्लास्ट में लाइब्रेरी के दरवाजे और बेंच टूट गए. स्लैब और दीवारें 50 मीटर दूर जाकर गिरीं.

लोहे की जाली करीब 150 मीटर दूर गिरने की खबर है. बताया जा रहा है कि कई छात्रों के शरीर के टुकड़े दूर जाकर गिरे हैं. बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर के नीच सेप्टिक टैंक बनाया गया था, इसी सेफ्टिक टैंक में धमका हुआ. जिसके बाद कोचिंग सेंटर के आसपास मौजूद लोग इसकी चपेट में आ गए. 

---विज्ञापन---

लेकिन लोगों का कहना है कि घटना के बाद बारूद जैसी गंध आ रही थी. लाइब्रेरी के पास खड़ी छात्रों की बाइक, स्कूटी और साइकिलों को भी नुकसान पहुंचा है. घायलों से मुलाकात करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और एसपी आरती सिंह लोहिया अस्पताल पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल मौके पर पहुंचे हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्रुखाबाद में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का संज्ञान लिया. उन्होंने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्यों में तेजी लाने तथा घायलों को शीघ्र चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.

First published on: Oct 04, 2025 05:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.