Extortion Case Against Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया जिले के सांसद पप्पू यादव कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। उन पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। एक बिजनेसमैन ने लिखित शिकायत देकर पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। केस दर्ज करके पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बिजनेसमैन के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
पप्पू यादव से पूछताछ की तैयारी चल रही है। वहीं मामला सामने आने के बाद पप्पू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उन पर लगे आरोप झूठे और निराधार हैं। उन्हें बदनाम करने की, फंसाने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने बगावत करके निर्दलीय लोकसभा चुनाव 2024 लड़ा और जीत गए। पप्पू यादव ने कहा कि उनकी यह जीत विरोधियों को हजम नहीं हो रही, इसलिए साजिश रच रहे हैं।
यह भी पढ़ें:आग का डराने वाला वीडियो; घरों-मोबाइल टावरों तक पहुंची, उत्तराखंड में 15 दिन से धधक रहा जंगल
पैसे नहीं देने पर पूर्णिया छोड़ने की धमकी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूर्णिया के नवनिर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और उनके करीबी अमित यादव पर आरोप लगे हैं। शहर के बाईपास स्थित मां फर्नीचर के मालिक ने आरोप लगाया है कि अमित ने पप्पू यादव का नाम लेकर उससे एक करोड़ रुपये मांगे हैं। पैसे नही देने पर पूर्णिया छोड़कर चले जाने की धमकी दी है। पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
पीड़ित के अनुसार, साल 2021 और 2023 में भी उससे रंगदारी मांगी थी। 2 अप्रैल 2021 को उससे 10 लाख मांगे गए थे। साल 2023 में दुर्गा पूजा के दौरान फोन कॉल और वॉट्सऐप कॉल करके 15 लाख रुपये मांगे गए। साथ ही 2 सोफा सेट भी मांगे गए। धमकी देने के दौरान गाली गलौज भी की गई। गत 6 अप्रैल 2024 को भी अमित यादव ने पप्पू यादव ने फोन करके सांसद के घर 25 लाख रुपये लेकर आने को कहा।
यह भी पढ़ें:उज्जैन से ऋषिकेश पहुंची ट्रेन में हड़कंप; महिला के कटे हाथ-पैर मिले, 3 टुकड़ों में मिली लाश
सांसद पप्पू यादव ने भी दी सफाई
दूसरी ओर, पप्पू यादव ने खुद पर लगे आरोपों पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि निर्दलीय लड़कर चुनाव जीत गया हूं। इसलिए विरोधियों को हजम नहीं हो रहा है। वे उन्हें बदनाम करने की साजिश रचने लगे हैं। अगर मामला 3 साल पुराना है तो तब शिकायत क्यों नहीं दी गई? उनसे शिकायत क्यों नहीं की गई? वे तुरंत अमित के खिलाफ एक्शन लेते। उम्मीद है कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करेगी। अगर पुलिस ने सहयोग नहीं किया तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। पप्पू यादव ने कहा कि पीड़ित ने जिस अमित यादव का नाम लिया है, वह उसे नहीं जानते। पुलिस अपनी जांच पूरी करे, वे हरसंभव सहयोग करने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें:BJP और बंगाल में भूचाल; अमित मालवीय पर यौन शोषण के आरोप, RSS नेता को भेजा 10 करोड़ का नोटिस