उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ है। इस फैक्ट्री में धमाके से कम से कम 7 लोगों की मौत की खबर है। इसके साथ ही कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। राहत और बचाव कार्य चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फैक्ट्री अवैध थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि घटना कुर्सी रोड पर गुडंबा इलाके के बेहटा गांव में हुई। अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया है और मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
इसके साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए और उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए। सीएम योगी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।
सीएम ने दिया निर्देश
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से सोशल मीडिया पर लिखा गया है कि लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लिया गया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर फैक्ट्री में धमाका कैसे हुआ।
यह भी पढ़ें : Video: ‘मेरे साथ OYO में चलो’, मेरठ में टीचर पर छात्रा ने लगाया गंभीर आरोप
जानकारी के अनुसार, विस्फोट के बाद छत का एक हिस्सा ढह गया, 5 लोग मलबे में दब गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जिला मजिस्ट्रेट समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों मौके पर पहुंचे, उन्होंने कहा कि घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। शेष तीन घायल स्थिर हैं।” बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना जोरदार था कि आस-पास के घर को भी नुकसान पहुंचा है।