---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

दिल्ली का हर झुग्गीवाला चिंचित, भाजपा सरकार तोड़ देगी उनका घर- अनुराग ढांडा

New Delhi News: आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने प्रेसवार्ता में कहा कि दिल्ली में गरीबों की हजारों झुग्गियां तोड़ने का पाप छिपाने के लिए भाजपा सरकार सरकारी स्कूल बनाने वालों के खिलाफ फर्जी जांच करा रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Jun 20, 2025 19:21
Delhi News, Delhi Latest News, Delhi BJP, Delhi Aam Aadmi Party, AAP Party, Anurag Dhanda, Narendra Modi, Arvind Kejriwal, दिल्ली न्यूज, दिल्ली ताजा खबर, दिल्ली भाजपा, दिल्ली आम आदमी पार्टी, आप पार्टी, अनुराग ढांडा, नरेन्द्र मोदी, अरविन्द केजरीवाल
प्रेसवार्ता करते मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा

New Delhi News: आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने प्रेसवार्ता में कहा कि दिल्ली में गरीबों की हजारों झुग्गियां तोड़ने का पाप छिपाने के लिए भाजपा सरकार सरकारी स्कूल बनाने वालों के खिलाफ फर्जी जांच करा रही है। इसके पीछे भाजपा का मकसद पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा झुग्गीवालों को ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ देने की जो फर्जी गारंटी दी गई थी, उससे ध्यान भटकाना है। ताकि उस पर कोई चर्चा न हो सके। बीते 10 साल में जब भाजपा की ईडी-सीबीआई आप नेताओं से भ्रष्टाचार का एक रुपए बरामद नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि आज गरीब झुग्गीवाले चिंचित हैं कि भाजपा सरकार ने उनका घर तोड़ दिया है या फिर तोड़ देगी। अब तक भाजपा ने कम से कम 10 हजार झुग्गियां तोड़कर करीब एक लाख लोगों को बेघर कर चुकी है।

आप की सरकार में बनाए गए शानदार सरकारी स्कूल

प्रेसवार्ता में अनुराग ढांडा ने कहा कि अब यह पूरी दुनिया में सिद्ध हो चुका है कि दिल्ली में 10 साल तक “आप” की सरकार के दौरान शानदार सरकारी स्कूल बनाए गए। कोई फर्जी एफआईआर या फर्जी केस बना देने से यह सच्चाई नहीं बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘‘आप’’ नेताओं के पीछे ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियां लगाने के बाद भी जब भाजपा कुछ नहीं कर पाई तो अब एसीबी लगा दी है। जब भाजपा ने ईडी और सीबीआई को खुली छूट दे दी थी और इन एजेंसियों ने पिछले 10 साल में “आप” के किसी भी नेता के पास से एक रुपए भी बरामद नहीं कर पाई, तो फिर एसीबी जैसी एजेंसी क्या कर लेगी? इसके बावजूद यह पूरा ड्रामा किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

भाजपा ने दिल्ली में अब तक तोड़ दी करीब 10,000 झुग्गियां

अनुराग ढांडा ने कहा कि जब ईडी-सीबीआई कुछ साबित नहीं कर पाई, तो एसीबी क्या कर लेगी। आज पूरी दिल्ली के मन में यह सवाल है कि आखिर भाजपा यह ड्रामा क्यों कर रही है। दिल्ली के अंदर हजारों झुग्गियां तोड़ने के पाप को छिपाने के लिए स्कूल बनाने वालों के खिलाफ फर्जी केस लगाए जा रहे हैं। इसके पीछे यही कहानी है, जो भाजपा इस वक्त ड्रामा कर रही है। दिल्ली की हवा में इस वक्त गरीबों की सिसकियां तैर रही हैं और हर तरफ गरीब लोग परेशान हैं कि उनका घर टूट गया है या टूट जाएगा। भाजपा उनका आशियाना छीन लेगी। कहा कि 1 जून को जंगपुरा के मद्रासी कैंप में 400 से 500 झुग्गियां तोड़ी गईं। 6 से 10 जून के बीच भूमिहीन कैंप में 1500 से 2000 झुग्गियां तोड़ दी गईं। 16 जून को वजीरपुर में 400 से 500 झुग्गियां, अशोक विहार के जेलरवाला बाग में 1500 से 2000 झुग्गियां और लोनी रोड पर 100 से 200 झुग्गियां तोड़ दी गईं। अनुमान के मुताबिक, भाजपा ने दिल्ली में अब तक करीब 10,000 झुग्गियां तोड़ दी हैं, जिससे 80 हजार से 1 लाख लोग बेघर हो गए हैं। आज यह गरीब लोग दिल्ली की सड़कों पर रहने के लिए मजबूर हैं।

फर्जी केस लगाकर किया जा रहा है ड्रामा

अनुराग ढांडा ने कहा कि भाजपा इस अफरातफरी को छुपाने और इस पर चर्चा को रोकने के लिए यह फर्जी केस और ड्रामा रच रही है। पता चला है कि भाजपा के दफ्तर से एक लिस्ट लीक हुई है, जिसमें भाजपा ने यह योजना बनाई थी कि किस विधानसभा में कितनी झुग्गियां तोड़नी हैं। यह लिस्ट आजकल खूब वायरल हो रही है। इसका मतलब है कि भाजपा ने पूरी योजना बना रखी है कि दिल्ली में गरीबों को जीने और रहने नहीं देना है। गरीब झुग्गीवालों पर पर कोई चर्चा न हो, इसलिए यह फर्जी केस लगाकर ड्रामा किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

फर्जी साबित हुई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी

अनुराग ढांडा ने कहा कि दरअसल, दिल्ली चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गारंटी दी थी कि दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी और जहां झुग्गी होगी, वहां मकान बनाकर दिए जाएंगे। यह गारंटी भी फर्जी साबित हुई। जैसे महिलाओं को 2500 रुपये देने और 24 घंटे बिजली देने की गारंटी फर्जी साबित हुई। इस फर्जी गारंटी पर मीडिया में चर्चा न हो, इसलिए यह फर्जी जांच का ढोंग व आडंबर किया जा रहा है। यह पूरी तरह तथ्यहीन केस है, जिसमें कोई मेरिट नहीं है और इसमें भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं है। भाजपा को इस बात से चिढ़ है कि सरकारी स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए अच्छे कमरे और इंफ्रास्ट्रक्चर क्यों बनाए गए। भाजपा एक तीर से दो शिकार करना चाहती है। एक तो सरकारी स्कूलों का कायापलट रुक जाए, ताकि प्राइवेट शिक्षा माफिया के हाथ में सब चला जाए और दूसरा, मोदी जी की झुग्गी न तोड़ने की फर्जी गारंटी पर चर्चा न हो।

First published on: Jun 20, 2025 07:21 PM

संबंधित खबरें