---विज्ञापन---

किक्रेट पिच पर इंजीनियर ने तोड़ा दम, चलते वक्त अगर हांफते हैं तो हो जाइए सावधान

Heart Attack Death Case: अचानक हार्ट अटैक होने और जान चली जाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा क्रिकेट ग्राउंड में हुआ, लेकिन ऐसे हादसों से कैसे बचें जानिए...

Edited By : Swati Pandey | Updated: Jan 10, 2024 16:44
Share :
Odisha bus driver heart attack
ओडिशा में चली बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक।

Heart Attack Cases: अचानक हार्ट अटैक होने की खबरें अक्सर सामने आती हैं। कभी डांस करते-करते तो कभी खेलते-खेलते लोग अचानक गिर जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है, वजह हार्ट अटैक। ऐसा ही एक हादसा क्रिकेट पिच पर हुआ। नोएडा के  सेक्टर-135 में शनिवार दोपहर को एक इंजीनियर ग्राउंड में मैच खेल रहा था। मैच खेलते-खेलते वह अचानक बेहोश होकर गिर गया। सभी को लगा कि नॉर्मल-सी बात है। बेहोश हो गए। दोस्त उन्हे अस्पताल ले गए, जहां इंजीनियर को मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक की बात सामने आई।

चल रहे हैं तो रुककर आराम करें

डॉक्टरों ने बताया कि दौड़ते या खेलते वक्त अचानक हार्ट रेट बढ़ जाए या हांफने लगें तो कुछ देर रुककर आराम करें। हो सके तो दो-तीन दिन आराम करें। खुद को मजबूत बनाने के लिए डेली फिजिकल एक्टिविटी करें। चिकित्सा विभाग के अनुसार, ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीजों को सर्दियों में हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा रहता है। सर्दियो में फिजिकल एक्टिविटी भी लोग कम करते हैं। खेलते वक्त हार्ट अटैक की सबसे बड़ी वजह शारीरिक तौर पर कमजोर होना है। हर रोज कम से कम 30 मिनट तक फिजिकल एक्टिविटी करें। पॉल्यूशन और कोहरा अधिक होने पर सुबह टहलने से बचें।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: भारत के 100 रुपये का मतलब नेपाल में 159 रुपये

---विज्ञापन---

कोरोना के मरीजों को ज्यादा खतरा

रेगुलर एक्सरसाइज बंद करने के बाद एक दिन में ज्यादा तेज भागना या शरीर को जरूरत से अधिक थकाने पर दिल भी उतना ही ज्यादा थकता है। कोविड पीड़ितों को समय- समय पर दिल की जांच करानी चाहिए। अगर किसी तरह की समस्या हो रही है तो कुछ दिन तक लगातार दवा खाएं।

यह भी पढ़े: CEO Suchana Seth ही है अपने बच्चे की ‘कातिल’, कैसे खुला राज? 

इम्यूनिटी भी कम हो रही

चिकित्सक विभाग ने बताया कि कोविड के बाद से हार्ट अटैक के केस बढ़ते जा रहे हैं। वहीं जो 4-5 साल से ब्लड प्रेशर और शुगर से पीड़ित हैं। उनको हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा है। कोविड के बाद से लोगों की इम्यूनिटी भी कम हुई है। इसके लिए डेली फिजिकल एक्टिविटी करनी चाहिए।

HISTORY

Written By

Swati Pandey

First published on: Jan 10, 2024 04:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें