---विज्ञापन---

CEO Suchana Seth ही है अपने बच्चे की ‘कातिल’, कैसे खुला राज? हत्या के बाद भी पार कीं बेरहमी की हदें

CEO Suchana Seth killed own son reveal blood spot: पुलिस की तत्काल कार्रवाई और होटल स्टॉफ की होशियारी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Jan 9, 2024 21:35
Share :
Crime news
Crime news

CEO Suchana Seth killed own son reveal blood spot: जिस बेटे को नौ महीने कोख में रखकर जन्म दिया वहीं मां हत्यारिन बन जाएगी कोई सोच भी नहीं सकता है। बच्चे की हत्या उसकी मां ने ही की है, इस बात का खुलासा आज हो ही गया। खून के धब्बे के यह राज खुला कि हत्या उसकी मां CEO Suchana Seth ने ही की है। इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान रह गया कि आखिर मां ने अपने बच्चे की जान कैसे ले ली? आरोपी कोई आम नहीं हाई- फाई प्रोफाइल की महिला सूचना सेठ है।

यह कंपनी की सीईओ और हार्वर्ड रिसर्च फेलो जिसका नाम AI एथिक्‍स में 100 बेहतरीन महिलाओं में रह चुका है। पैसे वाले लोग बच ही जाते है। हो सकता है यह मामला भी दब जाता लेकिन पुलिस की तत्काल कार्रवाई और होटल स्टॉफ की होशियारी ने आरोपी CEO Suchana Seth को गिरफ्तार कर लिया।

---विज्ञापन---

ऐसे खुला हत्या का राज

दरअसल, CEO Suchana Seth नहीं चाहती थी तलाकशुदा पति से बच्चा मिले। उसने पहले अपने बच्चे की हत्या की, फिर बैग में बच्चे का शव लेकर होटल से बाहर निकली। घूमी। सीसीटीवी फुटेज में दिखे खून के धब्बे ने हत्या का राज खोल दिया।

---विज्ञापन---

कौन है CEO Suchana Seth?

सूचना सेठ Mindful AI Lab नाम की स्टार्ट-अप कंपनी की संस्थापक और सीईओ है। वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बर्कमैन क्लेन सेंटर में 2017-18 में फेलो थी। यह एक थिंक-टैंक है जो साइबरस्पेस के विकास, डायनेमिक्‍स, मानदंडों का अध्ययन करता है। यहां सूचना सेठ ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के संचालन पर काम किया।

बच्चे से पिता न मिल सके

आरोपी सूचना सेठ बंगाल की निवासी है। सूचना सेठ ने 2010 में वेंकट रमन से शादी की थी। 2019 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया था। जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला के पति इंडोनेशिया में रहते हैं। काफी समय से दोनों में अनबन चल रही थी। दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी।

यह भी पढ़ें: क्या नाक से किसी को सीटी बजाते देखा है कभी? लड़की ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

2020 में अदालत ने फैसला सुनाया था कि बच्चे का पिता हर रविवार को बच्चे से मिलने जाया करेगा। यह बात सूचना को बिल्कुल पसंद नहीं थी। उसने इस बात का विरोध भी किया था। जानकारी के अनुसार सूचना बच्चे को पिता से मिलने नहीं देती थी। इसी बात की खुन्नस से कि पिता बच्चे से मिल सके तो उसने अपने ही बच्चे की हत्या कर दी।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Jan 09, 2024 09:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें