प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक वेबकैम स्ट्रीमिंग स्टूडियो चलाने वाले कपल के घर पर छापा मारा। पता चला कि यह कपल एडल्ट कंटेंट शूट करता था। हिन्दुस्तान टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, PTI के सूत्रों ने बताया कि कपल ने कथित तौर पर अपने घर पर वेबकैम पर मॉडलों के एडल्ट वीडियो शूट किए। इन वीडियो को उन्होंने साइप्रस स्थित एक इंटरनेशनल पोर्नोग्राफिक कंपनी को बेचा।
इसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने कुछ मॉडलों के बयान भी दर्ज किए। ये वे मॉडल थीं, जो इस कपल के लिए वीडियो रिकॉर्ड करती थीं और कई वीडियो में नजर आई थीं। ED ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत छापेमारी की। रिपोर्ट के अनुसार, ED सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कंपनी के खिलाफ जांच कर रही है।
एडल्ट वेबसाइट के लिए शूट करते थे वीडियो
इस कंपनी का मालिकाना हक नोएडा में रहने वाले इस कपल के पास है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह कपल कथित तौर पर साइप्रस स्थित कंपनी टेक्नियस लिमिटेड के लिए अपने घर से एक एडल्ट वेबकैम स्ट्रीमिंग स्टूडियो संचालित कर रहा था। टेक्नियस लिमिटेड पोर्न वेबसाइट और वयस्क वेबकैम वेबसाइट साइटें चलाता है।
ED on 28.03.2025 conducted searches under the provisions of Foreign Exchange Management Act in the case of Subdigi Ventures Private Limited. ED investigation revealed that a Noida-based couple named Ujjwal Kishore and Neelu Srivastava, Directors of the company, was running an…
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 28, 2025
जांच में क्या-क्या सामने आया?
सूत्रों के हवाले से बताया गया कि यह कपल बैंकों को ‘गलत तरीके से’ कोड देकर अपने बैंक खातों में विदेश से पैसे मंगवाते थे। जांच में सामने आया कि सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों के बैंक खातों में 15.66 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कपल सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर मॉडल्स को बुलाता था। वे मॉडल्स को कमाई का 25 प्रतिशत हिस्सा देते थे, जबकि 75 प्रतिशत हिस्सा खुद रख लेते थे।
वेबकैम पर मॉडल्स से लाइव चैट करने सुविधा है, जहां दर्शक पहले टोकन खरीदते हैं और फिर यही टोकन मॉडल को देकर अपनी डिमांड पूरी करवाते हैं।