Encounter in Ghaziabad: एनसीआर के गाजियाबाद से बड़ी खबर आ रही है, यहां यूपी पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को पकड़ा है। धर-पकड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चलाई, जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भी फायर किया। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है और तब कहीं जाकर उस पर काबू किया जा सका।
20 से अधिक FIR हैं दर्ज, नाम पोली और काम…
पुलिस के अनुसार घायल बदमाश की पहचान शहबाज उर्फ पोली के रूप में हुई है। उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि उस पर अलग-अलग संगीन धाराओं में करीब 20 से अधिक FIR दर्ज हैं।
दिल्ली के नंदनगरी इलाके का रहने वाला है पोली, साथी संग वारदात को अंजाम देने गया था गाजियाबाद
जानकारी के अनुसार पोली नंदनगरी इलाके का रहने वाला है। वह यूपी और पूर्वी दिल्ली में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पोली अपने साथी संग किसी वारदात को अंजाम देने गाजियाबाद आया था। लेकिन इससे पहले की वह अपनी मंशा में कामयाब हो पाता यूपी पुलिस ने उसे धर-दबोचा।
पुलिस को देखकर भागने लगे थे बदमाश
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने जिले में आने वाले हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सूचना के आधार पर वाहन जांच की जा रही थी। एक पिकेट पर बाइक सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया। बाइक सवार रुकने की बजाए मौके से भागने लगे।
मौका देखकर एक बदमाश रहा फरार होने में कामयाब
पुलिस ने फरार हो रहे बदमाशों को रुकने की चेतावनी दी। बदमाश फिर भी नहीं रुके और उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने गोली चलाई। गोली एक बदमाश के पैर में जाकर लगी। पुलिस टीम ने घायल बदमाश को पकड़ लिया। पुलिस फरार बदमाश की धर-पकड़ के लिए दबिश दे रही है।
ये भी पढ़ें: मेरठ से प्रयागराज का सफर का होगा आसान, जानिए कब चालू होगा गंगा एक्सप्रेसवे