Greater Noida News: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र (यीडा) में अब केवल आवासीय और औद्योगिक नहीं, संस्थागत श्रेणी के भूखंडों पर भी निर्माण कार्य शुरू हो गया है. यह कदम क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा बदलाव साबित होगा. अभी तक यीडा की संस्थागत श्रेणी के किसी भी भूखंड को शुरू करने का प्रमाणपत्र जारी नहीं किया गया था. हालांकि, अब कुछ परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है. जल्द ही कई नामी काॅलेज यहां खुलने वाले है.
सेक्टर-21 में नर्सिंग स्कूल तैयार
यीडा के सेक्टर-21 में नर्सिंग स्कूल का निर्माण पूरा हो चुका है और यह जल्द शुरू होने की संभावना है. वहीं, एक विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य भी जारी है. यदि काम तय समय पर पूरा हुआ तो अगले शैक्षणिक सत्र से दोनों संस्थान शुरू हो सकते हैं.
शैक्षिक ढांचे को मिलेगी मजबूती
यीडा क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थानों के शुरू होने से स्थानीय निवासियों और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी. अब तक छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए ग्रेटर नोएडा या नोएडा तक जाना पड़ता था. यीडा के सेक्टर-17ए में फिलहाल केवल दो विश्वविद्यालय चालू हैं. नए संस्थानों के खुलने से क्षेत्र में शिक्षा का ढांचा मजबूत होगा और यहां निवेशकों का रुझान भी बढ़ेगा.
जल्द जारी होगा प्रमाणपत्र
यीडा के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि प्राधिकरण का लक्ष्य है कि क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं का तेजी से विकास किया जाए. संस्थागत श्रेणी के भूखंडों पर निर्माण की निगरानी की जा रही है और जल्द ही पहले चालू प्रमाणपत्र जारी करने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा के गांव की गलियां होंगी रोशन, LED लाइट लगाने की तैयारी










