Uttar Pradesh Crime News: डूंगरपुर मामले में यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान को दोषी करार दिया गया है। आजम खान फिलहाल जेल में बंद हैं। रामपुर में डूंगरपुर बस्ती को खाली करवाने के मामले में 12 लोगों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद आजम खान समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया था। सपा नेता के लिए कोर्ट का फैसला बड़ा झटका माना जा रहा है। आजम खान को कल सजा सुनाई जाएगी।
Senior SP leader Azam Khan convicted in a case of forcible eviction, loot , intimidation of Dungarpur colony residents in Rampur . Rampur MP/MLA court will announce quantum of punishment shortly @NewIndianXpress @TheMornStandard @santwana99 @Shahid_Faridi_
---विज्ञापन---— Namita_TNIE (@Namita_TNIE) May 29, 2024
समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर के खिलाफ 2019 में केस दर्ज किया गया था। आरोप है कि बस्ती को खाली करवाने के नाम पर मारपीट, चोरी और लूटपाट को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद 12 केस गंज थाने में दर्ज किए गए थे।
डूंगरपुर बस्ती के दर्ज 12 मामलों में से 3 पर कोर्ट का फैसला आ चुका है। दो मामलों में सपा नेता बरी हो चुके हैं। एक मामले में उनको 7 साल जेल की सजा सुनाई जा चुकी है। सपा लीडर फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं।
यह भी पढ़ें:कैसरगंज में बड़ा हादसा, बृजभूषण सिंह के बेटे के काफिले ने दो युवकों को कुचला
डूंगरपुर बस्ती के ताजा मामले में आजम खान और ठेकेदार को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। ठेकेदार बरकत अली और आजम खान को कल सजा सुनाई जाएगी।
दारोगा ने बस्ती में की थी फायरिंग
डूंगरपुर निवासी अबरार हुसैन की ओर से गंज थाने में 13 अगस्त 2019 को शिकायत दी गई थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि ठेकेदार बरकत अली, सीएंडडीएस के जेई परवेज आलम के अलावा सीओ आले हसन, दारोगा फिरोज खान 6 दिसंबर 2016 को सुबह के समय उनकी बस्ती में आए थे। उन लोगों ने एकदम मकान खाली करने के लिए कहा था। दारोगा ने फायरिंग भी की थी। उनके घर से आरोपी सोने-चांदी के गहने, पांच हजार रुपये कैश और वॉशिंग मशीन लूटकर ले गए थे। लूट और डकैती के बाद जानलेवा हमला किया गया था। जांच के दौरान आजम खान का भी नाम शामिल किया गया था।