Agra Lucknow Expressway: उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्थित टोल प्लजा पर सोमवार को दिवाली बोनस को लेकर हंगामा हो गया। इस दौरान कम बोनस मिलने से नाराज हुए कर्मचारियों ने टोल प्लाजा के सभी गेट खोल दिए. जिसके कारण हजारों वाहन बिना टोल दिए वहां से गुजर गए. इस दौरान कर्मचारियों के हंगामे के कारण टोल प्लाजा का संचालन और यातायात काफी देर तक बाधित रहा.
टोल के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार, श्री साइन एंड दातार कंपनी द्वारा फतेहाबाद टोल प्लाजा का संचालन किया जाता है. बताया गया है कि टोल प्लाजा के लगभग दो दर्जन कर्मचारियों ने दिवाली बोनस को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. कर्मचारियों को बोनस के रूप में केवल 1,100 रुपये थे. जिसको लेकर कर्मचारी नाराज थे. कर्मचारियों का आरोप था कि यह राशि कम थी. इस साल मार्च में ही इस कंपनी ने टोल संचालन का काम संभाला था. वहीं कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि दिवाली बोनस उचित था, कपनी ने मार्च में ही टोल अनुबंध का कार्यभार संभाला था और इसलिए वे पूरे वर्ष का बोनस देने के लिए बाध्य नहीं हैं.
10 प्रतिशत वेतन बढ़ाने के आश्वासन पर माने कर्मचारी
नाराज टोल के कर्मचारियों ने काम पूरी तरह से बंद कर दिया और टोल के सभी गेट खोल दिए. जिसके कारण हजारों की संख्या में वाहन बिना कोई टोल शुल्क दिए एक्सप्रेसवे पार कर गए. इसके बाद टोल प्रबंधन द्वारा आस-पास के अन्य टोल प्लाजा से नए कर्मचारियों को लाने का प्रयास किया. जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने वहां बुलाए गए नए कर्मचारियों को भी काम करने से रोक दिया. जिसके कारण मौके पर हंगामा बढ़ता चला गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कर्मचारियों को समझाया. बातचीत के बाद, कंपनी प्रबंधन 10 प्रतिशत वेतन बढ़ाने के आश्वासन पर कर्मचारी फिर वापस काम पर लौट गए.