Uttar Pradesh Greater Noida News (जुनेद अख्तर) : प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के डिप्टी सेक्रेटरी मंगेश घिल्डियाल ने शनिवार को आईआईटीजीएनएल (Integrated Industrial Township Greater Noida Limited) की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का दौरा किया। उन्होंने प्लग एंड प्ले सिस्टम और ऑटोमेटेड वेस्ट प्लांट को भी देखा। डिप्टी सेक्रेटरी ने निरीक्षण के बाद स्मार्ट टाउनशिप की सराहना की। बताया जा रहा है कि कूड़े के समाधान से जिले के करीब 26 लाख लोग खुली हवा में सांस ले पाएंगे। इसके बाद ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सभागार में प्रजेंटेशन हुआ, जिसमें डिप्टी सेक्रेटरी ने एमएमटीएच व एमएमएलएच प्रोजेक्ट में तेजी लाने के निर्देश दिए।
स्मार्ट टाउनशिप की दी जानकारी
दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अंतर्गत आईआईटीजीएनएल की तरफ से इंटीग्रेटेड टाउनशिप करीब 750 एकड़ में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाई गई है। पीएमओ के डिप्टी सेक्रेटरी मंगेश घिल्डियाल ने शनिवार सुबह करीब 11 बजे टाउनशिप देखने पहुंचे। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की एसीईओ और आईआईटीजीएनएल की निदेशक श्रीलक्ष्मी वीएस ने इस स्मार्ट टाउनशिप के बारे में जानकारी दी।
परियोजनाओं की प्रजेंटेशन को देखा
उन्होंने प्लग एंड प्ले सिस्टम और ऑटोमेटेड वेस्ट प्लांट को भी देखा। इसके बाद डिप्टी सेक्रेटरी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पहुंचे और इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब परियोजनाओं पर प्रजेंटेशन को देखा। आईआईटीजीएनएल की निदेशक श्रीलक्ष्मी वीएस और निदेशक प्रेरणा सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पाइप के जरिए पहुंचेगा कूड़ा
प्रजेंटेशन में बताया गया कि इस टाउनशिप में कूड़े का निस्तारण पूरी तरह से ऑटोमेटेड है। पाइप के जरिए कूड़ा प्लांट तक पहुंचेगा और प्रोसेस होकर कंपोस्ट में तब्दील हो जाएगा। वेस्ट के लिए हर प्लॉट प्वाइंट दिए गए हैं। 24 घंटे पानी का इंतजाम है। बिजली आपूर्ति की व्यवस्था है। प्लग एंड प्ले के आधार पर बनी इस टाउनशिप में उद्यमी तत्काल प्लांट लगाकर काम शुरू कर सकता है।
20 कंपनियां कर रहीं निवेश
इस टाउनशिप में वर्क टू साइकिल, 24 घंटे बिजली, एलईडी लाइट जैसी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। यह टाउनशिप सीसीटीवी से लैस होगी। टाउनशिप में अब तक लगभग 20 कंपनियां निवेश कर रहीं हैं।
कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
डिप्टी सेक्रेटरी ने एनआईसीडीआईटी (National Industrial Corridor Development and Implementation Trust) के अधिकारियों को मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब परियोजना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान आईआईटीजीएनएल (Integrated Industrial Township Greater Noida Limited) की तरफ से इंडस्ट्री विभाग की प्रभारी प्रीति शर्मा ने प्रजेंटेशन दिया।