Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक लड़की ने अपनी भाभी की वजह से अपनी अपनी जान दे दी। ये मामला देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पिपरा मदन गोपाल गांव का है। एक युवती ने पारिवारिक कलह के चलते हैं पंखे की कुंडी से लटककर जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले उसने अपने फोन से एक वीडियो बनाया और सुसाइड के पीछे की वजह बताई और इसका जिम्मेदार अपनी भाभी को ठहराया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
भाभी बनी ननद के मरने की वजह
मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया का है जहां एक 22 साल की युवती ने सुसाइड कर लिया और इसकी वजह अपनी भाभी को बताया। उसने मोबाइल से एक वीडियो बनाया और उसमें बताया कि वो अपनी भाभी की वजह से मर रही है। युवती ने अपनी भाभी पर प्रताड़ना का भी आरोप लगाया। उसने पंखे से लटक फांसी लगा ली जिसमें उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: ‘मुस्कान’ बनने से ऐसे बची बैंक कैशियर की पत्नी, रायबरेली में पति के दोस्त ने पार कीं हदें
ससुराल वालों ने बहू के खिलाफ की शिकायत
जिस लड़की ने अपनी जान दी है उसका नाम पूजा यादव बताया जा रहा है। उसके पिता सूर्यपाल यादव ने बताया कि पूजा और उसकी भाभी राजनंदिनी के बीच अक्सर लड़ाई होती रहती थी। युवती के पिता की तहरीर पर बहू के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाया और रामपुर कारखाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया। ससुराल वालों का आरोप है कि उनकी बहू अक्सर लड़ाई-झगड़ा करती रहती थी।
ननद ने भाभी से नाराज हो लगाई फांसी
पूजा और रादनंदिनी के बीच कलह इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि पूजा ने परेशान हो अपनी जान दे दी। पूजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया और केस दर्ज कर लिया। अब पुलिस आरोपी भाभी की जांच-पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें: भारत के सख्त फैसलों पर पाकिस्तान की गीदड़भभकी, इशाक डार बोले-हर कदम का देंगे जवाब