Crime News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कारागार में बुधवार को दो कैदियों के शव फंदे लटके हुए मिले हैं। खबर आते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर जिलाधिकारी और एसपी मौके पर पहुंचे हैं। जेल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि मामले की जांच की जा रही है।
मामले की हो रही है जांच
जानकारी के मुताबिक दोनों कैदियों की पहचान अमेठी निवासी करिया पासी और मनोज उर्फ मज्जू रैदास के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची जिलाधिकारी जसजीत कौर और एसपी सोमेश वर्मा ने जेल प्रशासन से मामले को लेकर जानकारी ली है। बताया गया है कि बुधवार दोपहर को दोनों कैदियों के शव फंदे से लटके हुए मिले हैं। फोरेंसिक टीम भी मामले की जांच में जुट गई है।
हत्या के मामले में पुलिस ने गए थे जेल
कोतवाली नगर के प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि अमेठी के जामो थाना क्षेत्र में एक हत्या के मामले में दोनों का नाम सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ कर जेल भेजा था।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-