Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के नाॅलेज पार्क इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच चुके है. सीएम योगी हैलीकाप्टर से सीधे एक्सपो मार्ट पहुंचे है. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है. 25 सितंबर से होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारी परखने के लिए योगी आए है. उनके साथ अधिकारियों का अमला मौजूद है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सीएम योगी के आते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. मौके पर पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को भी अस्थायी रूप से बदला गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है. मौके पर पीएसी, स्वॉट टीम और खुफिया एजेंसियों को भी तैनात किया गया है. डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ता भी अलर्ट मोड में रखा गया है.
ट्रैफिक रूट में बदलाव
सीएम के कार्यक्रम के चलते एक्सपो मार्ट के आसपास के मार्गों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्गों की जानकारी जारी की गई है ताकि आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सामान्य कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नोएडा के ईएसआई अस्पताल में मरीज के साथ मारपीट, इलाज के बजाय चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल
प्रशासनिक अमला सतर्क
सीएम योगी के शहर में आने पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, पुलिस प्रशासन तथा जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. कार्यक्रम स्थल पर अंतिम तैयारियां समय से पूरी कर ली गई है.
25 से होगी शुरूआत
एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां आएंगे. उनके आगमन से पहले योगी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे है. इस शो में यूपी के विकास की झलक दिखेगी. ढाई हजार से ज्यादा एक्जीबिटर इसमें हिस्सा ले रहे है. 100 से अधिक स्टार्टअप को भी स्पेस दिया गया है. इस शो में 5 लाख दर्शकों के आने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिफ्ट में फंसे तीन मासूम, निवासियों की सूझबूझ से टली बड़ी अनहोनी