---विज्ञापन---

भारत के काढ़े ने दुनिया को जीवनदान दिया; CM योगी ने बताई आयुर्वेद की शक्ति, कहा- नेचुरोपैथी में करियर बनाएं

UP News: मानस श्रीवास्तवः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में मंगलवार को प्रदेश में 393 नवनियुक्त होम्योपैथी फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान सीएम योगी ने सबसे पहले होम्योपैथी फार्मासिस्टों को बधाई दी।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 10, 2023 12:48
Share :
CM Yogi, Ayurveda, Lucknow News, Career in Naturopathy, UP News, Homeopathy Pharmacist

UP News: मानस श्रीवास्तवः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में मंगलवार को प्रदेश में 393 नवनियुक्त होम्योपैथी फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान सीएम योगी ने सबसे पहले होम्योपैथी फार्मासिस्टों को बधाई दी। उधर, अधीनस्थ चयन आयोग को भी निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया के लिए बधाई दी। साथ ही सीएम योगी ने कहा कि भारत अपने परंपरागत उपचार पद्धति पर तेजी से काम कर रहा है।

देश में पहली बार आयुष मंत्रालय का गठन

राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने नवनियुक्त होम्योपैथी फार्मासिस्टों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज भारत ने परंपरागत चिकित्सा के क्षेत्र मे लंबी छलांग लगाई है। इसका ताजा उदाहरण आपने कोरोना काल में देखा होगा। उन्होंने कहा कि होम्योपैथी और आयुष के बारे में लोग जागरूक हैं, लेकिन देश में पहली बार योग और आयुष को मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष मंत्रालय का गठन किया है।

---विज्ञापन---

190 देशों ने दी भारत के योग को मान्यता

सीएम योगी ने कहा कि आज योग को वैश्विक मान्यता मिली है। अतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में विश्व के 190 देश एक साथ जुड़ते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की ही देन है जो योग को वैश्विक मान्यता मिली है। भारत का आयुष काढ़ा विपत्ति के समय में लोगों के लिए जीवन रक्षक बना। उत्तर प्रदेश में पहली बार आयुष की अलग-अलग विधाओं के लिए आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना हुई है।

पहले नहीं होती थी होम्योपैथी में भर्ती

उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले सरकारी व्यवस्था में होम्योपैथी फार्मासिस्ट के लिए कोई भर्ती नहीं थी। यदा-कदा कोई भर्ती हो जाए तो सही है। सीएम ने कहा कि आज हम हर 5 हजार की आबादी पर एक योग और वेलनेस सेंटर बनाने की प्रक्रिया तेजी से चल रहे हैं। आयुष के क्षेत्र मे बहुत संभावनाएं हैं। आयुष को आम जन तक पहुंचाने के काम हो रहा है।

सीएम योगी बोले- सोच बदलें

सीएम ने कहा कि आयुर्वेद, नेचुरोपैथी और यूनानी विधाओं में आज भी लोग कैरियर बनाने में हिचकते हैं, जबकि इसके माध्यम से उत्तम आरोग्यता मिलती है। साथ ही साथ अच्छा करियर भी बनता है। सीएम ने आह्वान किया कि इस क्षेत्र से जुड़े लोग अपनी सोच बदलें, क्योंकि यहां उत्कृष्ट संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल भी इसकी बैक बोन है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 10, 2023 12:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें