छोटी दिवाली के मौके पर प्रभु राम की नगरी में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सरयू घाटों दीए जलाए गए। सीएम योगी और राज्सपाल आंनदी बेन भी कार्यक्रम में पहुंची। इस मौके पर सीएम योगी ने लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या सप्तपुरियों में प्रथम है। जहां हर कण में मर्यादा है, हर ह्रदय में भगवान राम का वास है।
राम मंदिर पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जब हम अयोध्या को लाखों दीपों से जगमगा रहे हैं, तो हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान, कांग्रेस पार्टी ने अदालत में कहा था कि भगवान राम एक मिथक हैं। कांग्रेस पार्टी ने सर्वोच्च न्यायालय में हलफनामा देकर कहा था कि राम एक मिथक हैं और समाजवादी पार्टी ने इसी अयोध्या में राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं। ये वही लोग हैं जो बाबर की कब्र पर प्रार्थना करते हैं, लेकिन जब उन्हें अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह में आमंत्रित किया जाता है, तो वे निमंत्रण अस्वीकार कर देते हैं।
सीएम योगी ने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन के दौरान अयोध्या में मंदिर निर्माण को रोकने के लिए अलग से वकील तैनात किए थे, ताकि वे विरोध कर सकें और राम मंदिर के मार्ग में बाधाएं पैदा कर सकें। लेकिन आज हम कह सकते हैं उन्होंने गोलियां चलाईं। हम अयोध्या में दिए जला रहे हैं।
यह भी पढ़ें: दीपोत्सव पर निषाद और मलिन बस्ती में दीपावली मनाएंगे मुख्यमंत्री योगी, 400 लोगों के साथ करेंगे फलाहार
शुरूआत का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कहा कि यह अयोध्या धाम 2017 में जब हमने पहला दीपोत्सव करने का फैसला लिया था तो मकसद यही था कि दुनिया को पता चले कि दीप प्रज्ज्वलन कैसे होना चाहिए। पहली बार पर्याप्त मात्रा में दीप नहीं मिल पाए थे, सिर्फ 15 हजार ही मिल पाए थे। कहा कि हमने प्रजापति समाज से अनुरोध किया, तब 51,000 दीए मिल पाए थे। इसके बाद पूरे प्रदेश से जमा किया था, तब 1 लाख 71 हजार दीप जला पाए थे।
सीएम योगी ने वर्तमान के बारे में बताते हुए कहा कि 26 लाख दीए तो सिर्फ घाट पर जल रहे हैं लेकिन मठ-मंदिरों को जोड़ लें तो 1 करोड़ 50 लाख से ज्यादा दीप हो जाएंगे। कहा कि आज अयोध्या आस्था के साथ पर्यटन का केंद्र बन गया है। आज 6 से 10 करोड़ तक श्रद्धालुओं का यहां आना हो रहा है। पहले 50 हजार में ही अयोध्या ठहर जाती थी।
यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले CM योगी का बड़ा ऐलान, सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी