---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, UP के शिक्षण संस्थानों में अनिवार्य होगा राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ का गायन

CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, UP के शिक्षण संस्थानों में अनिवार्य होगा राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' का गायन

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 10, 2025 13:32
yogi adityanath

Vande Matram in Educational Institutes: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन अनिवार्य होगा. इस संबंध में आदेश जारी करके शिक्षण संस्थानों को निर्देश दे दिया गया है. आदेशों में कहा गया है कि शिक्षण संस्थान में हर रोज निर्धारित समय पर वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत का गायन कराया जाए, ताकि स्टूडेंट्स में राष्ट्रीय एक्ता और देशभक्ति की भावना प्रबल हो.

हर स्कूल और कॉलेज के लिए है अनिवार्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वंदे मातरम की अनिवार्यता को लेकर घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय गीत को हर स्कूल और कॉलेज में गाया जाए. इसे इतनी ऊंची आवाज में गाया जाए कि आस-पास के लोगों को भी सुनाई दे. प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों के लिए यह अनिवार्य है, क्योंकि राष्ट्रीय गीत के गायन से छात्रों के साथ-साथ लोगों में भी देशभक्ति की भावना उमड़ेगी. राष्ट्रीय एकता और आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. अपने अधिकारों और कर्तव्यों का बोध भी होगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में कौन सी गाड़ियों का होगा रोड टैक्स माफ? रिफंड और सब्सिडी के लिए भी करें आवेदन

---विज्ञापन---

असामाजिक तत्वों को पहचानने की अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथा ने कहा कि कुछ आसामाजिक तत्व देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने का प्रयास करते हैं, लेकिन सामाजिक और सरकारी स्तर पर ऐसे आसामाजिक तत्वों की पहचान करके उनका खात्मा करना होगा, ताकि देश विरोधी और देश को तोड़ने जैसी गतिविधियां कोई कर न पाए. इसलिए प्रदेश के सभी स्कूलों और कॉलेजों में वंदे मातरम गीत के गायन को अनिवार्य कर दिया गया है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि वंदे मातरण एक शब्द नहीं, बल्कि एक मंत्र, एक ऊर्जा, एक सपना और एक संकल्प है.

First published on: Nov 10, 2025 01:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.