---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida International Airport : मुख्य सचिव मनोज सिंह ने दिया बड़ा बयान, बताई उड़ान की डेट

Uttar Pradesh Greater Noida : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहली उड़ान के लिए लगभग तैयार है। रविवार को एयरपोर्ट को लेकर यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले माह यानी अप्रैल में एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की योजना है। इसे लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की जाएगी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 9, 2025 17:59
Noida Airport
Noida Airport

Uttar Pradesh Greater Noida (जुनेद अख्तर) : ग्रेटर नोएडा के जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से पहली उड़ान कब उड़ेगी, इस पर अभी भी संशय बना हुआ है। पूर्व में अप्रैल 2025 में एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने की बात कही गई थी। अप्रैल माह को ध्यान में रखते हुए इसकी तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई है। इस बीच रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Singh) का नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।

मुख्यमंत्री की बैठक के बाद डेट होगी तय

---विज्ञापन---

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह रविवार को एक कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोमवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की प्रगति की समीक्षा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसमें टाटा प्रोजेक्ट सहित सभी स्टेक होल्डर्स को बुलाया गया है। हमारा प्रयास है कि अप्रैल में यहां से उड़ान शुरू कर दी जाए। मगर, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक के बाद तय किया जाएगा। एयरपोर्ट शुरू होने से यमुना सिटी और ग्रेटर नोएडा को सबसे ज्यादा फायदा होगा। एयरपोर्ट शुरू होने के बाद सभी को इसका लाभ मिलना तय है।

30 अप्रैल तक नोएडा एयरपोर्ट होगा तैयार

---विज्ञापन---

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट संचालन के लिए तैयारियों की जांच की गई है। एयरपोर्ट पर कैट नाइन, बम निरोधक उपाय, आइसोलेटेड पार्किंग, रनवे, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर, पानी, बिजली सप्लाई, कनेक्टिंग रोड, सोलर सिस्टम, अग्निशमन, वाइल्ड लाइफ सर्विस, मॉनिटरिंग सिस्टम, वॉच टावर, एप्रैन आदि की जांच की। सभी का कार्य पूरा मिला, लेकिन टर्मिनल बिल्डिंग में इंटरनेशनल टर्मिनल का कार्य अभी अधूरा है। वायु प्रवाह की दिशा बताने के लिए एएनएस नेविगेशन उपकरण मार्च के अंत तक स्थापित हो जाएगा। अप्रैल में एयरपोर्ट के विमान सेवा शुरू करने के लिए एयरोड्रोम लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। नोसीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल तक नोएडा एयरपोर्ट विमान सेवा के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।

वेबसाइट पर जल्द खुलेगी एम्प्लॉयमेंट विंडो

जेवर एयरपोर्ट के संचालन के लिए सरकारी विभागों और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (YAPL) में ऑपरेशन व हैंडलिंग से जुड़े स्टाफ की हायरिंग हो चुकी है। वहीं अब विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाले जाने की तैयारी चल रही है। नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NAIL) और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (YAPL) की वेबसाइट पर इसके लिए 8-10 दिन में एम्प्लॉयमेंट विंडो खोले जाने की तैयारी है।

779 किसान परिवार को मिलेगा रोजगार

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में जिन किसानों ने जमीन दी है और मुआवजे का कम हिस्सा लेते हुए रोजगार का विकल्प चुना था। ऐसे 779 लोग हैं जिन्हें एयरपोर्ट पर रोजगार दिया जाना है। इसके अलावा एडमिन समेत अन्य विभागों का संचालन करने के लिए स्टाफ रखा जाएगा। इन सबके लिए एम्प्लॉयमेंट विंडो खोलने की तैयारी चल रही है।

 



 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 09, 2025 05:59 PM
संबंधित खबरें