Chhangur Baba Personal Life: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा उर्फ पीर बाबा को लेकर आए दिन खुलासे हो रहे हैं। छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन को बलरामपुल पुलिस ने गिरफ्तार करके 7 दिन की रिमांड पर लिया हुआ है। कभी भीख मांगने वाले बाबा की विदेशी फंडिंग के जरिए कमाई गई करीब 300 करोड़ की प्रॉपर्टी का खुलासा भी जांच में हुआ है, जिसके चलते मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप भी बाबा पर लगे हैं। छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों के 40 से अधिक बैंक खाते मिले हैं। इन खातों से करीब 100 करोड़ का लेन-देन हुआ है। बाबा कई इस्लामिक देशों की यात्रा कर चुका है। बाबा की प्रॉपर्टी की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) को सौंपी गई है। पूछताछ और जांच में ATS के हाथ बाबा के खिलाफ कई सुराग लग चुके हैं। छांगुर बाबा की पर्सनल लाइफ, उसके परिवार के बारे में भी पुलिस को पता चला है।
Jamaluddin urf Changur Baba who was running conversion racket in UP
UP Police will service him now 🤣pic.twitter.com/ZM4S1AMUXC
---विज्ञापन---— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) July 11, 2025
बाबा की कोठी के अंदर क्या-क्या मिला?
बाबा ने सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से आलीशान कोठी बनाई थी, जिसे 5 जुलाई को बाबा की गिरफ्तारी के बाद बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया। ढहाने से पहले कोठी के अंदर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, जिसमें लग्जरी गाड़ियां, विदेशी नस्लों के जानवर, हाई रिजोज्यूशन वाले CCTV कैमरों से लैस कंट्रोल रूम, सीक्रेट मीटिंग रूम, सीक्रेट बेडरूम मिला।
बाबा छांगुर की कोठी अंदर से काफी रहस्यमयी थी। कोठी के अंदर सीक्रेट मीटिंग रूम मिला, जिसमें बड़े-बड़े विदेश से मंगाए गए सोफे लगे थे। इस मीटिंग रूम में CCTV कैमरे भी लगे थे। कोठी के अंदर कई कमरे थे, जिनमें से सीक्रेट बेडरूम था, जिसके अंदर नक्काशीदार पलंग, गद्दे और परदे लगे मिले। शानदार लाइटिंग कमरे में अंदर की गई थी।
छांगुर बाबा के बेडरूम में मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए स्पेन से मंगवाया गया तेल मिला। ताकत बढ़ाने वाली गोलियों के पत्ते मिले। बेडरूम में ही एक स्टोर रूम बनाया गया था, जिसके अंदर तेल छिपाकर रखा गया था। उर्दू के लेबल वाले डेली यूज के प्रोडक्ट्स भी कोठी में मिले। दुबई मेड परफ्यूम, नहाने का खुशबूदार साबुन मिला है।
यह भी पढ़ें:कौन है छांगुर बाबा? यूपी STF ने अवैध धर्मांतरण कराने के आरोप में दबोचा, पाकिस्तान से है कनेक्शन
ये महिलाएं होती थीं बाबा के निशाने पर
बाबा छांगुर करीब 4000 लोगों का धर्म परिवर्तन करा चुका है, जिसमें 1500 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। उसका शिकार मां न बन सकने वाली महिलाएं, गरीब, विधवा और मानसिक रूप से बीमार महिलाएं होती थीं, जिन्हें बहला फुसलाकर बाबा धर्म परिवर्तन कराता था। बाबा का मकसद धर्मांतरण का इंटरनेशनल रैकेट बनाना था, जिसके लिए उसने भारत-नेपाल सीमा पर इस्लामी दवा केंद्र बनाने की तैयारी शुरू कर दी थी।
छांगुर बाबा के परिवार में कौन-कौन?
पुलिस सूत्रों से जानकारी सामने आई है कि छांगुर बाबा शादीशुदा है। उसकी पतनी का कुतबुनिशा है। 4 बेटियां और एक बेटा है। बेटियों के नाम शबनम, साहिबा, सुमौना, छटकाना हैं। बेटे का नाम महबूब है। बाबा साल 2020 में कोरोना काल में मुंबई आया था। सैयद पीर हाजी अली शाह बुखारी की दरगाह में उसकी मुलाकात नीतू और उसके पति नवीन से हुई थी। इन दोनों के जरिए उसने धर्मांतरण का धंधा शुरू किया था।
यह भी पढ़ें:छांगुर बाबा की बड़ी साजिश का खुलासा, हिंदू से मुस्लिम बनी 1500 लड़कियों को लेकर क्या था प्लान?