Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड में खराब मौसम के कारण चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra 2023) पर प्रभाव पड़ रहा है। भारी बर्फबारी के चलते केदारनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 मई तक रोक दी गई है। चार धाम यात्रा के तहत तीर्थयात्रियों के लिए केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोले गए थे। पिछले कई दिनों से यहां लगातार बर्फबारी हो रही है।
गंगोत्री, यमुनोत्री और बद्रीनाथ के रजिस्ट्रेशन जारी
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ में खराब मौसम और बर्फबारी के चलते तीर्थयात्रियों का रजिस्ट्रेशन कल 3 मई तक के लिए रोक दिया गया है। मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रेशन के संबंध में आगे निर्णय लिया जाएगा। बताया गया है कि ऋषिकेश स्थित रजिस्ट्रेशन केंद्र में सिर्फ बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए ही रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं।
Uttarakhand | Due to bad weather and snowfall in Kedarnath, the registration of pilgrims for Kedarnath has been stopped till tomorrow 3rd May. Decision regarding registration will be taken keeping in view the weather conditions: Rudraprayag DM, Mayur Dixit
Registrations are…
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 2, 2023
मौसम लगातार हो रहा है खराब
अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि पहले भी मौसम खराब होने के कारण 30 अप्रैल तक के लिए रजिस्ट्रेशन रुके हुए थे। हालांकि मौसम में सुधार होने के साथ फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे। बता दें कि चार धाम यात्रा 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया से शुरू हुई थी। गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों को 22 अप्रैल को खोला गया था। जबकि बद्रीनाथ मंदिर 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खुला था।
#WATCH | Due to bad weather conditions in Kedarnath, the registration for pilgrims has been stopped till May 3. People with heart problems or breathing problems need to be extra careful. Extra caution is necessary for coming to a height of 11,000 feet: Uttarakhand DGP Ashok Kumar pic.twitter.com/wcgPQIZmeU
— ANI (@ANI) May 2, 2023
यह भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम में बर्फबारी जारी; अब उत्तराखंड पुलिस ने की सावधानी की अपील
डीजीपी ने की लोगों से की स्वास्थ्य की अपील
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने एएनआई को बताया कि केदारनाथ में खराब मौसम के कारण तीर्थयात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन रोक दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल और सांस की समस्या वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। 11 हजार फीट की ऊंचाई पर आने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी।
16 लाख से ज्यादा लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
अधिकारियों ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए अब तक देश-विदेश से 16 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सरकार की ओर से मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखने के लिए लोगों से अपील की गई है। साथ ही मौसम को देखते हुए विशेष सावधानियां बरतने को कहा गया है। हालांकि शासन की ओर से भी लोगों को चेतावनी जारी की जा रही है।