---विज्ञापन---

बाराबंकी में बड़ा हादसा; नमाज पढ़कर लौट रहे 4 किशोरों को कार ने कुचला, देखने वालों की कांप गई रूह

Barabanki: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में चार किशोरी की मौत हो गई है। वहीं आरोपी चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस पर गुस्साई भीड़ ने कार में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने बताया कि चारों किशोरों के शवों […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Mar 8, 2023 13:44
Share :
Barabanki, UP News

Barabanki: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में चार किशोरी की मौत हो गई है। वहीं आरोपी चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस पर गुस्साई भीड़ ने कार में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने बताया कि चारों किशोरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

नमाज पढ़ कर घर लौट रहे थे चारों किशोर

जानकारी के मुताबिक हादसा बाराबंकी के कोतवाली क्षेत्र स्थित बदोसराय में एक स्कूल के पास हुआ। यहां नमाज पढ़कर घर लौट रहे चार किशोरों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः सड़क किनारे खड़े परिवार को SUV ने कुचला, पत्नी-दो बच्चों की मौत, पति गंभीर

हादसा ऐसा कि लोगों की कांप गई रूह

आरोपी चालक हादसे के बाद कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों किशोर पहले 10 फीट तक हवा में उछले, इसके बाद कार ने उन्हें कुचल दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वाले किशोरों की पहचान खालिद (14), शाह (14), रेहान (14) और रईस (18) के रूप में हुई है। परिवारवालों को मामले की जानकारी दे दी गई है।

---विज्ञापन---

कार नंबर से होगी आरोपी की पहचान

हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट गया। उन्होंने आरोपी की कार को तोड़ दिया। वहीं घटना के बाद पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी और भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंग गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Mar 08, 2023 01:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें