---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गुड गवर्नेंस, महिला कल्याण में नम्बर वन बनी ये जिला पंचायत, चेयरमैन को भारत सरकार देगी अवार्ड

Bulandshahr News: महिला कल्याण और गुड गवर्नेंस को लेकर यूपी में बुलंदशहर की जिला पंचायत ने परचम लहरा दिया है। यूपी में जिला पंचायत बुलंदशहर को नंबर वन रैंकिंग मिली है। 5 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारत सरकार सम्मानित करेगी।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Feb 24, 2025 15:37
Bulandshahr News
Bulandshahr News

Bulandshahr News (शाहनवाज चौधरी): महिला कल्याण और गुड गवर्नेंस को लेकर उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर की जिला पंचायत ने यूपी में परचम लहरा दिया है। यूपी में जिला पंचायत बुलंदशहर को नंबर वन रैंकिंग मिली है। 5 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली के विज्ञान भवन में जिला पंचायत चेयरमैन अतुल तेवतिया को भारत सरकार सम्मानित करेगी। बुलंदशहर जिला पंचायत को वर्ष 2024 में क्वालिटी कंट्रोल और एनवायरनमेंटल प्रोग्राम चलाने पर ISO सर्टिफिकेट मिल चुका है। क्वालिटी कंट्रोल को लेकर यूपी विधानसभा की समिति भी जिला पंचायत बुलंदशहर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर चुकी है। जिला पंचायत की खुद की निर्माण समिति है जो क्वालिटी कंट्रोल की निगरानी करती है।

72 आंगनबाड़ी केंद्रों का सरपरस्त बनी जिला पंचायत

जिला पंचायत बुलंदशहर की चेयरमैन अंतुल तेवतिया ने जिले के 72 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया हुआ है। गोद लेने से पहले इन केंद्रों की सेहत बहुत खराब थी। गोद लेने के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प किया गया। केंद्रों पर खासतौर पर बालिकाओं के पोषण की व्यवस्था जिला पंचायत की ओर से की गई है।

---विज्ञापन---

छात्राओं और युवतियों को ट्रेनिंग

जिला पंचायत बुलंदशहर सालाना गरीब और बेरोजगार छात्राओं और महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए ट्रेनिंग देती है। ये ट्रेनिंग निजी हॉस्पिटल और स्कूल कॉलेजों में दिलवाई जाती है। हॉस्पिटल्स में शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग लेने के बाद युवतियों और महिलाओं को स्वरोजगार के लिए तैयार किया जाता है। 750 से अधिक महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर प्रदान कर जिला पंचायत स्वावलंबी बना चुकी है।

जिला पंचायत बुलंदशहर में गुड गवर्नेंस को लेकर पंचायत राज विभाग में सराहना मिल चुकी है। विभाग की ओर से गुड गवर्नेंस को लेकर पंचायत चेयरमैन को कई बार प्रशस्ति पत्र मिल चुका है। दफ्तर पेपरलेस कामकाज की ओर बढ़ रहा है। टेंडर से लेकर वर्किंग तक सब ऑनलाइन सिस्टम बेस्ड हो चुका है।

महिलाओं को सम्मान समर्पित

जिला पंचायत अध्यक्ष अतुल तेवतिया ने बताया कि यह महिलाओं से जुड़ा सम्मान है और महिलाओं को समर्पित होगा। जिला पंचायत में महिला कल्याण को लेकर बहुत से काम किए गए हैं और यह लगातार जारी रहेंगे। गुड गवर्नेंस भी हमारी प्राथमिकताओं में है। इसलिए भारत सरकार ने यूपी में केवल हमारी बुलंदशहर जिला पंचायत को चुना है।

आने वाली पांच मार्च यानी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारत सरकार मुझे जिला पंचायत बुलंदशहर के मुखिया के रूप में अवार्ड देने जा रही है। अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने बताया कि चेयरमैन अतुल तेवतिया जी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ये सम्मान दिल्ली विज्ञान भवन में दिया जाएगा। यह महिला कल्याण, गुड गवर्नेंस और क्वालिटी कंट्रोल को आधार मानकर दिया जाएगा। जिला पंचायत दफ्तर लगातार गुड गवर्नेंस की तरफ बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें-  दूल्हे की हरकत पर दुल्हन और मां बेहोश, महाराजगंज में ऐसे टूटी शादी

First published on: Feb 24, 2025 02:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें