Bulandshahr Crime News: (शाहनवाज चौधरी/बुलंदशहर) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में किसान की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। किसान को उसके बेटे ने ही मौत के घाट उतारा था। बेटे को डर था कि कहीं पिता जमीन न बेच दे, जिसके चलते उसने बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और कातिल की तलाश में जुट गया। पुलिस को बेटे पर शक हुआ। पूछताछ की तो बेटे ने पिता के कत्ल का सच उगल दिया। पुलिस ने आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- अनोखा अंतिम संस्कार! पिता की मौत पर बेटे ने ढोल-नगाड़ों संग किया डांस और लुटाए नोट
बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खुसरूपुर में ट्यूबवेल पर सो रहे किसान सोमवीर की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई थी। सोमवीर दोपहर बाद तक जब वह घर नहीं आया तो परिजन ट्यूबवेल पर पहुंचे। वहां सोमवीर का लहूलुहान शव जमीन पर पड़ा था।
यह भी पढ़ें- एक और अतुल सुभाष! मां और भाई से परेशान युवक ने लगाई फांसी, वीडियो में बयां किया दर्द
गर्दन पर काटे जाने निशान थे और पास ही खून से सना फावड़ा पड़ा था। हत्या की बात सुनकर मौके पर गांववालों की भीड़ जुट गई थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात का खुलासा करने के लिए एसएसपी ने कई टीमों का गठन किया था। मृतक सोमवीर का बेटा भी पुलिस के साथ मिलकर कातिल की तलाश करवा रहा था। इसी बीच पुलिस को अमित पर शक हुआ। गांववालों ने भी अमित की भूमिका पर शक जाहिर किया। पुलिस ने अमित को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। अमित ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल कर लिया।
स्वाट टीम देहात व थाना अहमदगढ पुलिस द्वारा सोमवीर की हत्या का खुलासा, घटना में संलिप्त मृतक का पुत्र आलाकत्ल सहित गिरफ्तार। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की बाइट👇@Uppolice @adgzonemeerut @digrangemeerut pic.twitter.com/qSZYxXG11r
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) December 26, 2024
जमीन बेचने की धमकी देता था पिता
पिछले 10 साल से सोमवीर ट्यूबवेल पर ही रहता था। वह कभी-कभी घर आता था। सोमवीर अक्सर बेटे को जमीन बेचने की धमकी देता था। वह परिजनों को खेती की कमाई भी नहीं देता था। इसी वजह से अमित पिता से खफा रहता था। वारदात वाली रात अमित ट्यूबवेल पर गया था। किसी बात पर कहासुनी हो गई। गुस्साए अमित ने पिता की गर्दन पर फावड़े से कई वार किए। जिसके बाद सोमवीर की मौत हो गई।
बड़े बेटे ने दर्ज करवाया था मुकदमा
मृतक के बड़े बेटे ने पिता की हत्या का मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज करवाया था। पुलिस ने शुरू में ब्लाइंड मर्डर के एंगल से जांच की। महज दो दिन के भीतर पुलिस कातिल बेटे तक पहुंच गई। UP पुलिस के अनुसार आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पिता से बेटे का विवाद रहता था। पिता जमीन बेचना चाहता था, बेटा इससे नाराज था। रात में बेटे ने पिता की हत्या की थी।