(शाहनवाज चौधरी): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में वन स्टॉप सेंटर पर युवती की चप्पल से पिटाई की गई है, जिसका वीडियो सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, इस युवती ने खाना मांगा था, जिसपर उसकी चप्पल और लात-घूंसों से पिटाई कर दी गई। वायरल वीडियो में वन स्टॉप सेंटर प्रभारी रूबी रानी और चाइल्ड लाइन प्रभारी अभिषेक युवती की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। पिटाई का वीडियो वन स्टॉप सेंटर के ही एक कर्मचारी ने बनाकर वायरल किया है। हालांकि, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस प्रशासन जांच में जुट गया है।
बुलंदशहर का मामला
वन स्टॉप सेंटर वही सेंटर हैं, जो जुल्म की शिकार महिलाओं और बच्चियों की मदद के लिए बनाए गए हैं। मदद के लिए बनाए गए सेंटर में ही मारपीट की घटना हुई, जिसके बाद हर तरफ हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, खुर्जा पुलिस ने ही युवती को वन स्टॉप सेंटर भेजा था।
बुलंदशहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला की पिटाई की गई है। इस पीड़ित महिला की पिटाई वन स्टॉप सेंटर पर की गई है। pic.twitter.com/ECmcFG4cNW
— Shabnaz Khanam (@ShabnazKhanam) April 13, 2025
---विज्ञापन---
युवती ने मांगा था खाना
पीड़िता का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वह वह कहती है कि उसने इस दौरान खाना मांगा था। युवती ने सेंटर पर जाकर बोला कि मुझे भूख लगी है, जिससे पेट में दर्द हो रहा है, मुझे खाना दे दो। इस पर वहां के कर्मचारियों ने कहा कि हम तुम्हारे नौकर नहीं हैं। इस पर युवती ने कहा कि नौकर नहीं हैं, लेकिन खाना दे दीजिए, जिसे खाकर मैं सो जाऊंगी। इसके बाद युवती के साथ गाली-गलौज की गई और फिर चप्पलों से पिटाई की गई। इतना ही नहीं इसके बाद डंडों से भी पिटाई की गई। पीड़िता ने बताया कि दोबारा रात में भी पिटाई की गई। युवती को पिटाई के दौरान हाथ और कान पर चोटें आई हैं।
क्या होते हैं वन स्टॉप सेंटर?
सरकार ने वन स्टॉप सेंटर (OSC) खोले हैं, जहां पर हिंसा से पीड़ित महिलाओं को मदद मिलती है। इन सेंटर्स पर इन महिलाओं को तुरंत और सहायता मिलती है। ये सेंटर महिलाओं को अस्थायी आश्रय, पुलिस सहायता, चिकित्सा सहायता, कानूनी सहायता और परामर्श जैसी सुविधाएं दी जाती हैं।
ये भी पढ़ें: ‘जान से मार दूंगा, पर अपनाऊंगा नहीं’; दामाद के साथ भागने वाली अनीता के पति का बड़ा बयान