---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

हिस्ट्रीशीटर से रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ चौकी इंचार्ज, उठा ले गई एंटी करप्शन की टीम

Bulandshahr News : बुलंदशहर में हिस्ट्रीशीटर से रिश्वत लेते चौंकी इंचार्ज पकड़ा गया है। एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाकर चौंकी इंचार्ज को गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें कैसे पकड़ में आया आरोपी चौकी इंचार्ज।

Author Reported By : Sakshi Pandey Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 8, 2025 19:44

Bulandshahr News : Shahnawaz Chaudhary : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एंटी करप्शन की टीम ने हिस्ट्रीशीटर से 20 हजार की रिश्वत लेते हुए चौकी इंचार्ज को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने चौकी इंचार्ज के कब्जे से रिश्वत की रकम बरामद की है। फिलहाल एंटी करप्शन की टीम चौकी इंचार्ज से पूछताछ कर रही है। नरौरा थाने के हिस्ट्रीशीटर ललित उपाध्याय की IGRS पोर्टल पर शिकायत की गई थी। शिकायत में लिखा था कि वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

IGRS की जांच चौकी इंचार्ज बेलोन सुखपाल सिंह कर रहे थे। आरोप है कि IGRS के शिकायती पत्र का आरोपी हिस्ट्रीशीटर के फेवर में निस्तारण करने के लिए चौकी इंचार्ज ने हिस्ट्रीशीटर से 20 हजार रुपये की रिश्वत की डिमांड की। हिस्ट्रीशीटर ने रिश्वत देने में आनाकानी की तो चौकी इंचार्ज ने उसके खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी। हालांकि, बाद में हिस्ट्रीशीटर रिश्वत की रकम देने के लिए राजी हो गया।

---विज्ञापन---

एंटी करप्शन की शरण में पहुंचा हिस्ट्रीशीटर

चौकी इंचार्ज के दबाव से परेशान हिस्ट्रीशीटर एंटी करप्शन की शरण में पहुंच गया। हिस्ट्रीशीटर ने एंटी करप्शन के अफसर को सारे मामले से अवगत कराया और दरोगा सुखपाल सिंह की शिकायत की। शिकायत के बाद एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वतखोर चौकी इंचार्ज को जाल में फंसाने का प्लान बनाया।


एंटी करप्शन के अफसरों ने हिस्ट्रीशीटर ललित उपाध्याय से रिश्वत के नोट लिए और केमिकल छिड़ककर उन नोटों को लौटा दिया। आज दोपहर हिस्ट्रीशीटर ने केमिकल वाले नोट दरोगा को दिए। रिश्वत की रकम हाथ में आते ही एंटी करप्शन की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने सबसे पहले नोटों को कब्जे में लिया और दरोगा की हाथों की उंगलियों को गिलास के पानी में डलवा दिया। उंगली पानी में गिरते ही पानी का रंग गुलाबी हो गया। पानी का रंग गुलाबी होते ही दरोगा के चेहरे का रंग पीला पड़ गया।

यह भी पढ़ें : अरे बाप रे! आइसक्रीम में मिला मरा हुआ सांप, खरीदने वाले के उड़ गए होश

दरोगा पर दर्ज होगी एफआईआर: SSP

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि चौकी इंचार्ज को एंटी करप्शन की टीम साथ ले गई। दरोगा ने हिस्ट्रीशीटर को रिलीफ देने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। आज एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा को रंगे हाथ पकड़ लिया है। एंटी करप्शन के अफसर की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

Reported By

Sakshi Pandey

First published on: Mar 08, 2025 07:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें