BJP MP Varun Gandhi Target on UP Govt: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दो दिवसीय दौरे पर गए भाजपा सांसद वरुण गांधी ने जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपना शायराना अंदाज दिखाया है। जिसकी इन दिनों लगातार चर्चा हो रही है। हालांकि, उनका शायराना अंदाज अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमला करते हुए सामने आया। वरुण गांधी ने शायराना अंदाज में राज्य सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त में बांटे जा रहे राशन की आलोचना की है। वरुण गांधी ने कहा कि “तेरी मोहब्बत में हो गए फना, मांगी थी नौकरी, मिला आटा, दाल, चना।”
"तेरी मोहब्बत में हो गए फना, मांगी थी नौकरी, मिला आटा दाल चना"
---विज्ञापन---◆ भाजपा सांसद वरुण गांधी का बयान @varungandhi80 | #VarunGandhi | Varun Gandhi | #BJP | BJP pic.twitter.com/ummqmyADu6
— News24 (@news24tvchannel) November 21, 2023
---विज्ञापन---
नौकरियां नहीं मिल रही
सोमवार को वरुण गांधी ने जिले के बीसलपुर तहसील क्षेत्र में कई जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान मझगवां गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने कहा कि देश में आम आदमी को न तो कोई लोन आसानी से मिलता है और न ही उन्हें नौकरियां मिल रही हैं। देश में बिजनेसमैन्स को आसानी से हजारों करोड़ रुपए का लोन मिल जाता है। वहीं, अगर एक आम आदमी को लोन लेना हो तो उसके लिए उसे कई बार बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली वालों के लिए जरूरी खबर, हो सकती है पानी की भारी किल्लत, खुद मंत्री ने बताया कारण
भाजपा सांसद का शायराना अंदाज
इसी दौरान वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से लोगों को बांटे जा रहे मुफ्त राशन को लेकर भी तंज कंसा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभाग के खाली पदों पर इसलिए भर्ती नहीं ला रही है, क्योंकि सरकार पैसा बचाना चाहती हैं। ताकि उन पैसों से वो राज्य के लोगों को फ्री में राशन बांट सके। इसी के साथ वरुण गांधी ने एक शायरी सुनाई। जिसे उन्होंने कुछ इस अंदाज कहा “तेरी मोहब्बत में हो गए फना, मांगी थी नौकरी, मिला आटा दाल चना।” भाजपा सांसद ने आगे कहा कि पहले आम आदमी के लिए सरकारी नौकरी एकमात्र नौकरी थी। इस परेशानी को दूर करने के लिए निजीकरण किया गया। जिसके बाद अब नौकरी पाना तो दूर उसके बारे में सोचना भी मुश्किल हो गया है।